scriptNCERT New Books 2025: क्लास 4, 5, 7, 8 के लिए एनसीईआरटी की नई किताब कब मिलेगी? सामने आया बड़ा अपडेट, जानें | NCERT New Books 2025: NCERT new books for class 4, 5, 7, 8 will be available in August | Patrika News
रायपुर

NCERT New Books 2025: क्लास 4, 5, 7, 8 के लिए एनसीईआरटी की नई किताब कब मिलेगी? सामने आया बड़ा अपडेट, जानें

When NCERT Books for 2025 will Come in Market: सेशन 2025-26 के लिए एनसीईआरटी की नई किताबों के बाजार में आने के समय में देरी हो रही है। एनसीईआरटी ने कक्षा 4वीं, 5वीं, 7वीं और 8वीं के सिलेबस में बदलाव किया है। जिसके कारण अब तक इन कक्षाओं की किताबें मार्केट में नहीं पहुंच पाई है।

रायपुरApr 04, 2025 / 09:30 am

Khyati Parihar

NCERT New Books 2025: क्लास 4, 5, 7, 8 के लिए एनसीईआरटी की नई किताब कब मिलेगी? सामने आया बड़ा अपडेट, जानें
NCERT New Books 2025: नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो गया है, लेकिन छात्रों को अभी तक किताबें नहीं मिली हैं। कारण है सिलेबस में बदलाव के कारण अब तक किताबों का मार्केट में नहीं पहुंच पाना। एनसीईआरटी ने कक्षा 4वीं, 5वीं, 7वीं और 8वीं के सिलेबस में बदलाव किया है। जिसके कारण अब तक इन कक्षाओं की किताबें मार्केट में नहीं पहुंच पाई है। उसी के चलते एनसीईआरटी की किताबों की कमी से हजारों छात्र परेशान हैं।
एक्सपर्ट की माने तो सिलेबस में बदलाव के कारण पूरी किताबें छप नहीं पाई हैं। इस कारण बच्चों को नई किताबें मिलने में देरी हो रही है। इससे सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है।
इन कक्षाओं के हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के सिलेबस में बदलाव किया गया है। इस कारण किताबों को छापने में देरी हो रही है। छात्रों को बदले हुए सिलेबस की किताबें जुलाई से पहले मिलने की संभावना नहीं है। एक्सपर्ट की माने तो किताबें अगस्त में ही छात्रों को मिलेंगी।

NCERT New Books 2025: पिछले साल भी बदला था कक्षा सिलेबस

पिछले साल भी कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के साथ ही 6ठी के सिलेबस में बदलाव किया गया था। उस समय छात्रों को बदले हुए सिलेबस की किताबें अगस्त में मिली थीं। इस साल एनसीईआरटी ने कक्षा 4, 5 और 7-8 के सिलेबस में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें

CG News: RTO ऑफिस के चक्कर काटने की झंझट खत्म, अब घर बैठे होंगे लाइसेंस और वाहन संबंधित 42 काम

अभी एक माह बच्चे पढ़ेंगे ब्रिज कोर्स

केंद्रीय विद्यालय एक प्राध्यापक ने बताया कि एनसीईआरटी बच्चों को बढ़ाने के लिए ब्रिज कोर्स दिया है। ये लगभग एक माह तक चलेगा जिसमें पिछले क्लास के कुछ विषयों को लेकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा और उन्हें रीकॉल करवाया जाएगा। वहीं, सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि उनके पास जो किताबें हैं, वे अभी वही बच्चों को पढ़ाएंगे। बाजार में किताबें नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई पर थोड़ा असर तो पड़ेगा।

Hindi News / Raipur / NCERT New Books 2025: क्लास 4, 5, 7, 8 के लिए एनसीईआरटी की नई किताब कब मिलेगी? सामने आया बड़ा अपडेट, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो