scriptOne Nation One Election: एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर विशेष सामान्य सभा 29 अप्रैल को.. | One Nation One Election: Special general meeting | Patrika News
रायपुर

One Nation One Election: एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर विशेष सामान्य सभा 29 अप्रैल को..

One Nation One Election: रायपुर में एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने 29 अप्रैल को विशेष सामान्य सभा की तारीख तय की।

रायपुरApr 26, 2025 / 11:35 am

Shradha Jaiswal

One Nation One Election: एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर विशेष सामान्य सभा 29 अप्रैल को..
One Nation One Election: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने 29 अप्रैल को विशेष सामान्य सभा की तारीख तय की। यह बैठक निगम मुख्यालय के बजाय शहीद स्मारक भवन में होगी, क्योंकि निगम के सामान्य सभा हॉल का रंग-रोगन किया जा रहा है। कुर्सियां बदली जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

One Nation One Election: जानें पूरी खबर

एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव के समर्थन में 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे से चर्चा होगी। चूंकि निगम में इस बार 61 पार्षद हैं इसलिए बहुमत के बल पर इस प्रस्ताव का अनुमोदन आसानी से हो जाएगा। राठौड़ ने कहा, मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभा के चुनावों को एक साथ कराने का है ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है।

Hindi News / Raipur / One Nation One Election: एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर विशेष सामान्य सभा 29 अप्रैल को..

ट्रेंडिंग वीडियो