scriptCG Fraud News: घर बैठे कमाने के चक्कर में 11 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज | Online fraud of more than 11 lakh rupees in the name | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: घर बैठे कमाने के चक्कर में 11 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज

CG Fraud News: रायपुर के मंदिरहसौद इलाके का एक युवक टेलीग्राम पर चल रही फर्जी शेयर ट्रेडिंग के जरिए घर बैठे कमाने के चक्कर में लाखों की ठगी का शिकार हो गया।

रायपुरJul 03, 2025 / 11:37 am

Shradha Jaiswal

घर बैठे कमाने के चक्कर में 11 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी(photo-unsplash)

घर बैठे कमाने के चक्कर में 11 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी(photo-unsplash)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के मंदिरहसौद इलाके का एक युवक टेलीग्राम पर चल रही फर्जी शेयर ट्रेडिंग के जरिए घर बैठे कमाने के चक्कर में लाखों की ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगों ने उन्हें शुुरुआत में मुनाफा देकर बड़ी राशि ठग ली। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: साइबर ठगी का शिकार हुआ कांस्टेबल, क्रेडिट कार्ड के नाम पर वसूले गए 50 हजार से अधिक रुपए

CG Fraud News: टेलीग्राम पर फर्जी शेयर ट्रेडिंग का कारोबार

पुलिस के मुताबिक, आरंग निवासी पंकज कुमार वर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके पास एक मैसेज आया। इसमें मैसेज भेजने वाले ने खुद को सर्विस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एचआर बताते हुए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर घर बैठे नौकरी दिलाने का दावा किया। उनसे संपर्क करने पर बताया कि गूगल में किसी प्रसिद्ध कंपनी को सर्च करके उसका स्क्रीनशॉट भेजना होगा। इसके पैसे मिलेंगे। पंकज इसके लिए सहमत हो गया। उन्होंने गूगल में सर्च कर एक कंपनी का स्क्रीन शॉट भेजा।
इसके बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया। इसके बाद उन्हें पेटीएम के जरिए 150 रुपए का भुगतान किया गया। इससे पंकज का भरोसा बढ़ गया। टेलीग्राम ग्रुप पर इंदिरा नोई नाम की युवती ने उन्हें इंदिरा नोई सर्विस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप से जोड़ दिया। इसके बाद उन्हें बताया कि उनके बताए टॉस्क में रकम लगाने पर भारी मुनाफा दिया जाएगा। पंकज ने पहले 1000 रुपए लगाया।

11 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी

इसके बाद उन्हें 1400 रुपए मिला। इसके बाद उन्हें दूसरे ग्रुप में जोड़ा गया। फिर उनसे कहा गया कि 5000 लगाना होगा। पंकज ने उनके बताई कंपनी में 5000 लगाया। इससे उन्हें 7 हजार 250 रुपए मिला। इसके बाद उसने 15000 रुपए लगाया। इस तरह किस्तों में उनसे कुल 11 लाख 65 हजार रुपए निवेश कराया गया। उसका रिटर्न कुछ नहीं मिला।
इस ट्रेडिंग में पंकज को 17 लाख 61 हजार 500 रुपए लाभ हुआ था। यह लाभांश वर्चुअल खाते में ही दिखा रहा था। इसे निकालने के लिए उन्हें और रकम जमा करने कहा गया। इससे उसे शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पैसा जमा करना बंद कर दिया। इसकी शिकायत मंदिरहसौद थाने में की। पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: घर बैठे कमाने के चक्कर में 11 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो