यह भी पढ़ें:
CCPL के दूसरे संस्करण का आगाज 6 को, डीआरएस सिस्टम होगा लागू, सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी 6 टीमों के कप्तान और उनके खिलाडिय़ों की भी घोषणा की गई। दूसरे संस्करण में इस टूर्नामेंट के दो टीमों के कप्तान बदले गए हैं। बस्तर बाइसंस की कप्तानी शशांक चंद्राकर की जगह इस वर्ष रणजी खिलाड़ी सौरभ मजमुदार संभालेंगे। वहीं, रायगढ़ लायंस की कमान ऋषभ को सौंपी गई है। वहीं, रायपुर रायनोज एक बार फिर अमनदीप खरे के नेतृत्व में टूर्नामेंट में उतरने जा रही है। बिलासपुर की कप्तानी भी शशांक सिंह के पास रहेगी। राजनांदगांव पैंथर्स के कप्तान अजय मंडल और सरगुजा टाइगर्स के आशुतोष सिंह ही रहेंगे।
6 टीमों के बीच कुल 18 मैच इस टूर्नामेंट को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी टीमें एक दूसरे से लीग मैच खेलेंगी। इसके बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट में लीग, सेमीफाइनल और फाइनल समेत कुल 18 मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन अवसर पर एक मैच खेला जाएगा। अन्य दिन दो लीग मैच होंगे। फाइनल मैच 15 जून को खेला जाएगा।
ट्रॉफी में राजकीय पशु की आकृति सीसीपीएल के दूसरे संस्करण की ट्राफी का अनावरण किया जा चुका है। सीसीपीएल-2 के लिए निर्मित ट्राफी में छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु बायसन को विशेष रूप से दर्शाया गया है। साथ ही इस अवसर पर सभी 6 टीमों की जर्सी का भी अनावरण किया गया।
6 जून: रायपुर रायनोज बनाम बिलासपुर बुल्स, समय- रात 9 बजे से 7 जून: राजनांदगांव पैंथर्स बनाम रायगढ़ लायंस, समय- दोपहर 3.30 बजे से 7 जून: बस्तर बाइसंस बनाम सरगुजा टाइगर्स, समय- रात 7.30 बजे से
8 जून: बिलासपुर बुल्स बनाम रायगढ़ लायंस, समय-दोपहर 3.30 बजे से 8 जून: सरगुजा टाइगर्स बनाम रायपुर रायनोज, समय- रात 7.30 बजे से 9 जून: रायपुर रायनोज बनाम राजनांदगांव पैंथर्स, समय- दोपहर 3.30 बजे से
9 जून: बस्तर बाइसंस बनाम बिलासपुर बुल्स, समय- रात 7.30 बजे से 10 जून: रायगढ़ लायंस बनाम बस्तर बाइसंस, समय- दोपहर 3.30 बजे से 10 जून: राजनांदगांव पैंथर्स बनाम सरगुजा टाइगर्स, समय- रात 7.30 बजे से
11 जून: बिलासपुर बुल्स बनाम सरगुजा टाइगर्स, समय-दोपहर 3.30 बजे से 11 जून: रायगढ़ लायंस बनाम रायपुर रायनोज, समय- रात 7.30 बजे से 12 जून: रायपुर रायनोज बनाम बस्तर बाइसंस, समय- दोपहर 3.30 बजे से
12 जून: राजनांदगांव पैंथर्स बनाम बिलासपुर बुल्स, समय- रात 7.30 बजे से 13 जून: बस्तर बाइसंस बनाम राजनांदगांव पैंथर्स, समय- दोपहर 3.30 बजे से 13 जून: सरगुजा टाइगर्स बनाम रायगढ़ लायंस, समय- रात 7.30 बजे से
14 जून: पहला सेमीफाइनल, समय- दोपहर 3.30 बजे से 14 जून: दूसरा सेमीफाइनल, समय- रात 7.30 बजे से 15 जून: फाइनल मुकाबला, समय- 7.30 बजे