Railway News: यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की संभावना अधिक
इस ऑपरेशन के तहत आरपीएफ ने वर्ष 2023 से अब तक 756 दलालों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आरपीएफ ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए के टिकट बरामद किए हैं। वहीं अब 15 जुलाई से आईआरसीटीसी की
वेबसाइट, ऐप और काउंटर से तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब आधार और ओटीपी आधारित सत्यापन जरूरी होगा। इसके बिना अब यात्रियों का तत्काल टिकट बुक नहीं होगा। रेलवे के इस नियम के प्रभावी होने से भी यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की संभावना अधिक होगी। रेलवे ने यात्रियों के बीच टिकट में पारदर्शिता लाने के लिए नियमों में संशोधन किया है।
रायपुर में 6 माह में 30 दलाल पर कार्रवाई
रायपुर आरपीएफ, निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ने बताया की लगातार टिकट दलालों पर कार्रवाई की जा रही है। रायपुर में ही पिछले 6 माह में आरपीएफ ने करीब 30 टिकट दलालों पर कार्रवाई की है। इनके पास से करीब 3 लाख रुपए से अधिक के अवैध टिकट बरामद किए है। कार्रवाई की जा रही है, इस माह भी दो टिकट दलालों पर कार्रवाई की गई है।
आरपीएफ ने एसईसीआर जोन में की कार्रवाई
जोन में इतने टिकट दलालों पर कार्रवाई साल टिकट दलाल इतने के टिकट 2023 292 82,80,000 रुपए 2024 328 1,27,00,000 रुपए 2025 अबतक 136 33,30,000 रुपए टिकट दलालों पर शिकंजा कसने के लिए रेलवे ने नियम में संशोधन किया है। क्योकि देशभर में टिकट दलाल भारी मात्रा में ब्लैक में टिकट बेच रहे हैं। आए दिन रेलवे व आरपीेएफ की ओर से इन पर कार्रवाई की जा रही है। नए नियम के अनुसार तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब टिकट काउंटर, रेलवे की वेबसाइट, ऐप पर आधार सत्यापन आवश्यक होगा। इसके बाद आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। तभी तत्काल टिकट बुक होगा।
ऑपरेशन उपलब्ध अभियान चलाया गया
Railway News: कोई भी एजेंट बुकिंग कोटा के निर्धारित समय में पहले आधे घंटे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। एसी के लिए, यह प्रतिबंध सुबह 10 बजे से 10.30 मिनट तक और स्लीपर के लिए सुबह 11 बजे से 11.30 मिनट तक रहेगा। इस अवधि में एजेंट टिकट बुकिंग नहीं कर सकेंगे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे के वाणिज्य विभाग की ओर से टिकट दलालों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन उपलब्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिलासपुर जोन के
रायपुर, बिलासपुर और नागपुर मंडल में आरपीएफ ने 2023 से अब तक 756 अवैध टिकट दलालों पर कार्रवाई की गई है। इनसे 2, 43,10, 000 रूपए के टिकटों को जब्त किया गया। पिछले माह जून में ही 30 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। त्योहारों व अवकाश के दौरान दलाल ज्यादा एक्टिव होते है, इस दौरान इन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है।