scriptSchool Holiday: गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूलों में लगने वाले समर कैंप स्थगित, DEO ने वापस लिया आदेश… | School Holiday: Summer camps in schools during summer vacation postponed | Patrika News
रायपुर

School Holiday: गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूलों में लगने वाले समर कैंप स्थगित, DEO ने वापस लिया आदेश…

School Holiday: जिला शिक्षा अधिकारी ने समर कैंप लगाने का आदेश जारी किया था। इसके लिए बकायदा टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया था। वहीं अब रायपुर के डीईओ ने अपने ही जारी निर्देश को स्थगित कर दिया।

रायपुरApr 24, 2025 / 09:27 am

Laxmi Vishwakarma

School Holiday: गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूलों में समर कैंप लगाने का आदेश स्थगित, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने किया था कड़ा विरोध
School Holiday: राजधानी के सरकारी स्कूलों में अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप नहीं लगाए जाएंगे। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने अपने ही जारी निर्देश को स्थगित कर दिया। रायपुर के डीईओ ने आदेश के विरोध के बाद यह कदम उठाया।

School Holiday: डीईओ से निरस्त करने का अनुरोध

पहले जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से रायपुर के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 1 मई से 15 जून तक समर क्लास लगाने का निर्देश जारी किया था। लेकिन, इस निर्देश का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध जताते हुए डीईओ से निरस्त करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें

School Holiday: बच्चों की बल्ले-बल्ले! स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक पड़ी गर्मी की छुट्टी..

इसके बाद 21 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी ने समर क्लास आयोजित करने के निर्देश को स्थगित कर दिया और इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

कार्यों से मुक्त रखने की मांग

School Holiday: छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग से यह मांग की है कि प्रदेश के शिक्षकों को 1 मई से 15 जून तक किसी भी अन्य कार्य या विभाग के कार्यों में सेवा का दायित्व न दिया जाए, जिससे शिक्षक बेहतर शैक्षणिक कार्य व पारिवारिक सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा कर सकें।

Hindi News / Raipur / School Holiday: गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूलों में लगने वाले समर कैंप स्थगित, DEO ने वापस लिया आदेश…

ट्रेंडिंग वीडियो