scriptSujeet gang: रायपुर में पकड़ाया झारखंड के सुजीत गैंग का शूटर, फायरिंग कर हो गया था फरार | Shooter of Jharkhand's Sujeet gang caught in Raipur, | Patrika News
रायपुर

Sujeet gang: रायपुर में पकड़ाया झारखंड के सुजीत गैंग का शूटर, फायरिंग कर हो गया था फरार

Sujeet gang: झारखंड के अपराधिक गैंग सुजीत का शूटर विक्की वर्मा उर्फ शशांक (डेविल) ने ओरमांझी इलाके में रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। इसके बाद रंगदारी की रकम 4 लाख रुपए वसूलने गया था।

रायपुरJan 18, 2025 / 11:47 am

Love Sonkar

Sujeet gang

Sujeet gang

Sujeet gang: अब झारखंड के सुजीत गैंग का शूटर रायपुर में फरारी काटते पकड़ा गया। उसे रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने गंज इलाके से धरदबोचा। इसके बाद झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया। इससे पहले अमन साव गैंग यहां सक्रिय हुआ था। पुलिस के मुताबिक झारखंड के अपराधिक गैंग सुजीत का शूटर विक्की वर्मा उर्फ शशांक (डेविल) ने ओरमांझी इलाके में रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। इसके बाद रंगदारी की रकम 4 लाख रुपए वसूलने गया था।
यह भी पढ़ें: CG News: जेल के बाहर फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो

इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर वहां विक्की और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। फायरिंग के बाद विक्की भागकर रायपुर आ गया। विक्की रायपुर के रेडियंट स्कूल में पढ़ा है। उसके कई दोस्त यहां हैं। आरोपी फरारी काट रहा था। इसकी सूचना रायपुर क्राइम ब्रांच को मिली। इसके बाद उसे गिरतार कर लिया गया। इसके बाद झारखंड पुलिस को सूचना दी गई। झारखंड पुलिस ने आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया है।

तीन में से दो गैंग का रायपुर कनेक्शन उजागर

झारखंड में तीन अपराधिक गैंग सक्रिय हैं। गैंगस्टर अमन साव, विकास तिवारी और सुजीत गैंग। रायपुर में कारोबारी के ऑफिस में फायरिंग कराने के आरोपी मे अमन और उसके सहयोगी पहले जेल में बंद है। अब सुजीत गैंग का शूटर भी रायपुर में पकड़ा गया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी विक्की अपना नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहा था।

Hindi News / Raipur / Sujeet gang: रायपुर में पकड़ाया झारखंड के सुजीत गैंग का शूटर, फायरिंग कर हो गया था फरार

ट्रेंडिंग वीडियो