यह भी पढ़ें:
CG Exam 2025: चुनाव से कालेज की परीक्षा प्रभावित, समय-सारिणी में हुआ बदलाव, जानें detail… एक ही वार्ड में स्थित एक ही घर में निवास रत पति पत्नी अथवा परिजनों को इस तरह अलग-अलग मतदान केंद्र में भेजना एक बड़ी मानवीय त्रुटि या चुनाव प्रणाली की गड़बड़ी का प्रबल साक्ष्य है। इस अजीबो गरीब परिसीमन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सीनियर सिटीजन विजय मिश्रा ने कहा कि
चुनाव आयोग इसे संज्ञान में ले। ऐसी तमाम त्रुटियों को स्वयं आगे आकर सुधार करे। साथ ही ऐसी त्रुटि करने वाले गैर जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों पर भी कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करें।
आगे विजय मिश्रा ने कहा इस तरह की त्रुटियां न केवल राजनीतिक पार्टियों के बीच अपितु मतदाताओं के बीच भी विविध संदेहों को जन्म देती है तथा निष्पक्ष चुनाव होने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है।एक ही परिवार के सदस्यों के अलग-अलग वार्ड होने से भविष्य अनेक कठिनाई आ सकती हैं।