scriptSushasan Tihar 2025: समस्याएं सुनीं, तुरंत कार्रवाई के निर्देश, CM साय ने की ये बड़ी घोषणाएं, जानें… | Sushasan Tihar 2025: Problems heard, instructions action | Patrika News
रायपुर

Sushasan Tihar 2025: समस्याएं सुनीं, तुरंत कार्रवाई के निर्देश, CM साय ने की ये बड़ी घोषणाएं, जानें…

Sushasan Tihar 2025: रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को बस्तर संभाग के अतिदूरस्थ और आदिवासी बहुल ग्राम मुलेर का दौरा किया।

रायपुरMay 16, 2025 / 12:25 pm

Shradha Jaiswal

Sushasan Tihar 2025: समस्याएं सुनीं, तुरंत कार्रवाई के निर्देश, CM साय ने की ये बड़ी घोषणाएं, जानें...
Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को बस्तर संभाग के अतिदूरस्थ और आदिवासी बहुल ग्राम मुलेर का दौरा किया। यह गांव दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित अंतिम गांवों में से एक है, जहां अब नियद नेल्लानार योजना के तहत समावेशी विकास कार्य तेज़ी से हो रहे हैं।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री साय का ग्रामीणों ने महुआ, आमपत्ती से बने पारंपरिक हार और गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम का भी छिंद पत्तों से बने पारंपरिक गुलदस्तों से अभिनंदन किया गया।
यह भी पढ़ें

CM in Sushasan Tihar: पटना में उतरे मुख्यमंत्री, समाधान शिविर में 15 पंचायत के लोगों से किया सीधा संवाद, दी खुशियों की चाबी

Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर पहुंचा सुशासन तिहार

मुख्यमंत्री साय ने इमली के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों की ज़मीनी समस्याएं सुनीं और विकास की प्राथमिकताओं पर चर्चा की। उन्होंने राशन दुकान का निरीक्षण किया, जहां हितग्राहियों से बातचीत कर राशन वितरण की नियमितता, गुणवत्ता, और उपयोग की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न का वजन भी मौके पर करवाया और एक हितग्राही का राशन कार्ड देखा। मुख्यमंत्री साय ने आंगनबाड़ी में बच्चों से वार्तालाप कर उनके अक्षर ज्ञान, रंग-पहचान आदि की जानकारी ली और बच्चों को चॉकलेट वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं की

मुख्यमंत्री साय ने मौके पर ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें अंदल कोसम माता मंदिर निर्माण के लिए 4 लाख रुपए की स्वीकृति, ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापना, नाहाड़ी तक संपर्क सड़क का निर्माण तथा गांव के सभी पारा को जोड़ने के लिए पुलिया और सीसी सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही शिविर लगाकर वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Raipur / Sushasan Tihar 2025: समस्याएं सुनीं, तुरंत कार्रवाई के निर्देश, CM साय ने की ये बड़ी घोषणाएं, जानें…

ट्रेंडिंग वीडियो