दरअसल, बदतमीजी से आहत डीन ने जैन को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा था। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थी।
CG Medical College: नेहरू मेडिकल कॉलेज का मामला
डॉ. जैन का जवाब डीन कार्यालय को मिल गया है। मामला 30 अप्रैल का है। नोटिस के अनुसार, संविदा डॉक्टर ने बिना अनुमति के डीन कक्ष में गए। तब वहां कई फैकल्टी व अन्य स्टाफ भी मौजूद थे। तब डॉक्टर ने डीन से दुर्व्यवहार किया और अनर्गल आरोप लगाए। डीन द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद निरंतर
दुर्व्यवहार किया गया।
नोटिस में कहा गया है कि यह डॉ. जैन की हठधर्मिता, अनुशासनहीनता व अवज्ञा को परिलक्षित करता है। यही नहीं, संस्था प्रमुख के प्रति असमान की भावना को भी प्रकट करता है। पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि पीएसएम विभाग में प्रोफेसर का पद खाली है, इसलिए वे इस पद पर ज्वॉइन करने के इच्छुक हैं। नामित प्रोफेसर के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों का फोन आने की जानकारी भी मिली है, हालांकि इस पर डीन ने कह दिया है कि वे उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।