यह भी पढ़ें:
CG Weather News: बदली की वजह से बढ़ीं ठंड, रात का पारा चढ़ा, दिन का पारा तीन डिग्री लुढ़का राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री रहा। हालांकि यह सामान्य से करीब दो डिग्री ज्यादा है। इसके बावजूद ठंड का अहसास ज्यादा हो रहा है। ठंड में उतार-चढ़ाव से बच्चों समेत बड़े व बुजुर्गों का
स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। आंबेडकर समेत निजी अस्पतालों की ओपीडी में सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
इन दिनों हर घर में बीमार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी से एक पश्चिम विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आएगा। बुधवार को राजधानी में आंशिक बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के करीब रह सकता है। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है।