scriptSintex: भारत में पाइप उद्योग वित्त वर्ष 2030 तक 1.30 लाख करोड़ का होने का अनुमान : यशोवर्धन अग्रवाल | Pipe industry in India is estimated to be worth Rs 1.30 lakh crore by FY 2030: Sintex MD Yashovardhan Agarwal | Patrika News
रायपुर

Sintex: भारत में पाइप उद्योग वित्त वर्ष 2030 तक 1.30 लाख करोड़ का होने का अनुमान : यशोवर्धन अग्रवाल

सिंटेक्स ने रायपुर में लॉन्च किया भारत का पहला एंटी माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप, डायरेक्टर यशोवर्धन अग्रवाल ने बताई खुबियां

रायपुरMay 17, 2025 / 02:12 am

Anupam Rajvaidya

Sintex
वेलस्पन (Welspun) के ब्रांड सिंटेक्स ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16 मई को भारत का पहला एंटी माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप (Anti Microbial CPVC) लॉन्च किया। इसके साथ ही सिंटेक्स ने जल भंडारण से जल वितरण की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया है। वेलस्पनबीएपीएल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सिंटेक्स के डायरेक्टर यशोवर्धन अग्रवाल ने कहा कि देश में पाइप उद्योग वित्त वर्ष 2030 तक 1.30 लाख करोड़ रुपए का होने का अनुमान है और यह तेज़ी से बढ़ रहा है। लगभग 60 फीसदी बाजार असंगठित है, जहां निम्न गुणवत्ता वाले, बिना ब्रांड के और रीसायकल्ड पाइपों का दबदबा है। यह असंगठित बाजार सिंटेक्स के लिए गुणवत्ता, नवाचार और भरोसे के माध्यम से नेतृत्व करने का एक अनूठा अवसर प्रस्तुत करता है।
यह भी पढ़ें

सिंटेक्स के एमडी यशोवर्धन अग्रवाल बोले- रायपुर अब भारत के पहले एंटी-माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप से होगा लाभान्वित

CPVC Pipe Launch
सिंटेक्स (Sintex) ने सीपीवीसी, यूपीवीसी, एसडब्ल्यूआर (सॉयल, वेस्ट और रेन वाटर), रीक्लेम, एग्री, अंडरग्राउंड ड्रेनेज और सरफेस ड्रेनेज पाइप्स एवं फिटिंग्स की संपूर्ण रेंज लॉन्च की है। ये पाइप्स गर्म और ठंडे पानी, ग्रे वाटर और ब्लैक वाटर के सभी प्रबंधन की प्लंबिंग जरूरतों को पूरा करते हैं। यशोवर्धन अग्रवाल (MD Yashovardhan Agarwal) ने बताया कि सिंटेक्स एडवांटेज एनएक्सटी की नई पाइप रेंज एंटी वायरल, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial) और एंटी एल्गी है। इन पाइप्स की एंटी-माइक्रोबियल संरचना यह सुनिश्चित करती है कि पाइपलाइन सिस्टम के माध्यम से प्रवाहित होते समय पानी साफ और सुरक्षित बना रहे। उन्होंने कहा कि देश के पहले एंटी माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप्स को लॉन्च करना एक नई श्रेणी में प्रवेश के साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से जल प्रबंधन समाधान प्रदान करना भी है।

Hindi News / Raipur / Sintex: भारत में पाइप उद्योग वित्त वर्ष 2030 तक 1.30 लाख करोड़ का होने का अनुमान : यशोवर्धन अग्रवाल

ट्रेंडिंग वीडियो