scriptWeather Alert: छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ द्रोणिका का असर, अगले 5 दिनों में बढ़ेगा पारा, चेतावनी जारी | Weather Alert: The effect of trough has ended in Chhattisgarh, mercury will rise in the next 5 days | Patrika News
रायपुर

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ द्रोणिका का असर, अगले 5 दिनों में बढ़ेगा पारा, चेतावनी जारी

Weather Alert: अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन फील टेम्प्रेचर 40 डिग्री जैसा फील कराता रहा। हवा में घुली नमी ने उमस का ग्राफ भी बढ़ा दिया

रायपुरMar 26, 2025 / 02:48 pm

चंदू निर्मलकर

CG Weather Alert
Weather Alert: दुर्ग जिले के तापमान में हर दिन बदलाव हो रहे हैं। दिन में जहां कुछ समय के लिए बदली रही, वहीं इसके बाद धूप तेज हो गई। अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन फील टेम्प्रेचर 40 डिग्री जैसा फील कराता रहा। हवा में घुली नमी ने उमस का ग्राफ भी बढ़ा दिया। रात में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल, दोनों तापमान में 1.9 डिग्री की कमी बनी हुई है।

संबंधित खबरें

Weather Alert: बढ़ेगा पारा

अधिकतम तापमान मंगलवार को राजनांदगांव में सर्वाधिक 39 डिग्री रहा, जबकि इसके बाद प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला दुर्ग रहा। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चली। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, आने वाले 5 दिनों में दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। अप्रैल के पहले हफ्ते में दिन का पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: पड़ने वाली है झुलसाने वाली गर्मी, आगामी दिनों 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान… इस जिले में लू की चेतावनी

अप्रैल में कैसा रहेगा तापमान का मिजाज

मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट के मुताबिक अगले सात दिनों में दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा। बुधवार को एक-दो जगह पर अंधड़ के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं अप्रैल महीने में भी पारा 40 से 42 डिग्री तक रहेगा। इसके बाद मई में सबसे तेज गर्मी पड़ेगी। पिछले पांच साल के पैटर्न में दुर्ग जिले में मई का अधिकतम तापमान नौतपा के दो से तीन दिन ही फील किया गया है, जबकि नौतपा के शेष दिनों में शिद्दत वाली गर्मी नहीं पड़ी है।

बना हुआ है पश्चिमी विक्षोभ

विशेषज्ञ का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और उत्तर से लगे उत्तर प्रदेश पर स्थित है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा प्रदेश में पहुंच रही है। हवा में घुली नमी के असर से कुछ जगहों पर थोड़े समय के लिए बादल छाए रहने की संभावना बन सकती है। पश्चिमी विक्षोभ अभी बना हुआ है। जिससे हवा का रुख दक्षिण है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा का प्रवाह तेज हो गया है। बंगाल की खाड़ी से जो हवा आती है वह अपेक्षाकृत ठंडी रहती है, लेकिन नमी के कारण बादल बन जाते हैं। पिछले तीन दिनों से विक्षोभ की डीपनेस अधिक है। इसका कुछ जगह असर दिखेगा।

Hindi News / Raipur / Weather Alert: छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ द्रोणिका का असर, अगले 5 दिनों में बढ़ेगा पारा, चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो