Patrika Harit Pradesh: पूरे देश में शुरू हुआ पत्रिका हरित प्रदेश
नालंदा परिसर में शनिवार दोपहर दुर्गा महाविद्यालय इको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया, एनएसएस स्टूडेंट्स इको क्लब से डॉ. पूर्णिमा शुक्ला व क्लब के सदस्य और पर्ल वेलफेयर फाउंडेशन
रायपुर के सदस्य राजेश गोयल, सीमा बोस, संगीता अग्रवाल तथा नालंदा परिसर की लाइब्रेरियन डॉ. मंजुला जैन अपने ऑफिस स्टाफ के साथ पहुंचे। उनके साथ महिलाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कई युवा भी हाथों में बैनर, ततियां लिए नालंदा परिसर पहुंचे। जहां सभी ने मिलकर गड्ढे खोदे और पौधे रोपे। साथ ही उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया।
नालंदा परिसर राजधानी के जीई रोड पर ऐसा केंद्र हैं, जहां सैकड़ों युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई करते हैं। जब उन्हें पता चला कि पत्रिका का पौधरोपण अभियान उनके कैपस में चल रहा है तो कई युवा आगे आए और पौधे रोपकर हरित प्रदेश अभियान का हिस्सा बने। ततियों के जरिए सांसें हो रहीं कम, आओ पेड़ लगाएं हम..,पेड़ लगाएं-जीवन बचाएं जैसे संदेश भी दिए। इस मौके पर
लाइब्रेरी स्टाफ से भारती कुर्रे, अजय, शिव, चन्द्रिका, टीना, दुर्गा और युवाओं की टीम ने भी पौधे लगाए और उनके देखभाल की बात कही।
राज्य संपादक ठाकरे ने की अपील
हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत करने पत्रिका छत्तीसगढ़ के राज्य संपादक गोविंद ठाकरे एवं स्थानीय संपादक प्रदीप जोशी भी पत्रिका टीम के साथ आए। उन्होंने पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान में शहर की सामाजिक संस्थाओं, संगठनों से भी जुड़ने की अपील की। राज्य संपादक ठाकरे ने कहा कि जितना जरूरी ज्यादा से ज्यादा
पौधे लगाना है, उससे अधिक जरूरी उन पौधों की देखभाल व सुरक्षा कर बड़ा करने की जिम्मेदारी लेना है। तभी हम धरती का शृंगार और पर्यावरण संरक्षण कर सकेंगे।
ग्रीन परिधान में आदिश्वर महिला मंडल ने दिखाया उत्साह
रायपुर. शहर में ऑक्सीजोन बढ़ाने के लिए डीडी नगर की आदिश्वर महिला मंडल ने भी ग्रीन परिधान में पौधे लगाने में उत्साह दिखाया। नालंदा परिसर में मंडल की अध्यक्ष वर्षा जैन सिंघई ने कहा कि शहरीकरण की दौड़ में पर्यावरण को बचाना होगा। इस दौरान परिसर में आंवला, जामुन, आम, अमरूद, शीशम, सीताफल जैसे फलदार और औषधीय पौधे रोपे व संरक्षित करने का संकल्प लिया। उन्होंने ग्रीन परिधान में प्रकृति से जुडे़ गीतों, कविताओं की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर वर्षा जैन, अनीता जैन, श्रृद्धा जैन, राजुल जैन, डॉ. मंजुला जैन, मीना जैन,अमिता जैन, चंद्रप्रभा जैन, आरती जैन, मृणाल जैन, डॉली जैन, सुमन जैन, सुनीता जैन, संगीता जैन, एम. के जैन, नंदा जैन सहित परिसर के कर्मचारी भी शामिल हुए।
चंगोराभाठा स्कूल परिसर में सांसद और महापौर ने रोपे पौधे
शहर के चंगोराभाठा स्कूल परिसर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, सभापति सूर्यकांत राठौड़, पार्षदों और स्कूल के
बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम पौधे लगाकर डॉ. खूबचंद बघेल उद्यान परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प दोहराया।
सबने मौलश्री, अशोक, शीशम, गुलमोहर, कचनार के 70 पौधे लगाए। आयोजन में उपायुक्त जसदेव सिंह बाबरा, जोन-5 कमिश्नर खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता डीके पैकरा, सहायक अभियंता नागेश्वर रामटेके, सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता प्राची चौबे, संस्कार शर्मा, टिकेन्द्र चंद्राकर, उद्यान विभाग के मुक्तानंद चंद्राकर सहित क्षेत्र के निवासी शामिल थे।