scriptसरकारी सामान को ऑटो में लादकर ले उड़ी पूर्व CEO युक्ति शर्मा, एफआईआर दर्ज | Former CEO Yukti Sharma took away government goods after transfer in raisen mp | Patrika News
रायसेन

सरकारी सामान को ऑटो में लादकर ले उड़ी पूर्व CEO युक्ति शर्मा, एफआईआर दर्ज

government goods: मध्य प्रदेश के रायसेन में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पद से हटाई गईं पूर्व सीईओ युक्ति शर्मा के खिलाफ अब चोरी के अपराध में एफआईआर दर्ज की गई है।

रायसेनMar 16, 2025 / 11:43 am

Akash Dewani

Former CEO Yukti Sharma took away government goods after transfer in raisen mp
government goods: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की पूर्व सीईओ युक्ति शर्मा (Former CEO Yukti Sharma) पर भ्रष्टाचार के आरोप पर हटाए जाने के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ। ट्रांसफर होते ही वे सरकारी सामान ऑटो में भरकर ले गईं। अब जिला पंचायत सीईओ वृंदावन मीणा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

84 दिन तक चला था विरोध, फिर भी नहीं रुका विवाद

जनपद सचिवों और कर्मचारियों ने 84 दिनों तक हड़ताल कर युक्ति शर्मा को हटाने की मांग की थी। आरोप था कि वे हर कार्य में कमीशन मांग रही थीं। इसके बाद 27 अगस्त 2024 को सरकार ने उनका ट्रांसफर शिवपुरी स्थित पोषण आहार संयंत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में कर दिया। लेकिन जाते-जाते वे सरकारी संपत्ति भी साथ ले गईं।
यह भी पढ़ें

मनपसंद खाना नहीं बनाने पर पत्नी को पत्थर से कुचला, भूसे में छिपाया शव

सरकारी संपत्ति का ‘गायब’ होना

जनपद पंचायत कार्यालय ने 4 अक्टूबर 2024 और 3 मार्च 2025 को युक्ति शर्मा को पत्र लिखकर सरकारी सामान लौटाने को कहा। इसमें कंप्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर, इंडक्शन, कुकर, बेड, गद्दा समेत कई चीजें शामिल थीं। लेकिन उन्होंने सिर्फ बेड को लेकर जवाब दिया कि इसका जनपद में बिल हो तो दिखाया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि बेड कुछ सचिवों ने खुद दिया था ताकि सीईओ अपनी बच्ची के साथ आराम कर सकें।

थाने में भेजा पत्र, दर्ज होगी FIR

वर्तमान जनपद सीईओ वृंदावन मीणा ने थाना प्रभारी को पत्र भेजकर तत्कालीन सीईओ युक्ति शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि रायसेन कलेक्टर को भी भेजी गई है। थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह राजपूत ने कहा कि जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

Hindi News / Raisen / सरकारी सामान को ऑटो में लादकर ले उड़ी पूर्व CEO युक्ति शर्मा, एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो