scriptवक्फ बोर्ड बिल को लेकर मस्जिद में बवाल, दो पक्षों के बीच चाकूबाजी से 5 लोग घायल | dispute broke out over Waqf Board Bill in Maqbara Mosque of Raisen mp during the Friday prayers of Alvida | Patrika News
रायसेन

वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मस्जिद में बवाल, दो पक्षों के बीच चाकूबाजी से 5 लोग घायल

Waqf Board Bill: अलविदा के जुमे की नमाज के दौरान मध्य प्रदेश के रायसेन में स्थित एक मस्जिद में विवाद हो गया। वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधने के मुद्दे पर हुए इस विवाद में चाकूबाजी से पांच लोग घायल हो गए।

रायसेनMar 29, 2025 / 11:04 am

Akash Dewani

dispute broke out over Waqf Board Bill in Maqbara Mosque of Raisen mp during the Friday prayers of Alvida
Waqf Board Bill: अलविदा के जुमे की नमाज के दौरान रायसेन जिले के बेगमगंज शहर स्थित मकबरा मस्जिद में विवाद हो गया। इस विवाद में दो पक्षों के बीच चाकू और छुरी से हमला हुआ, जिसमें पांच युवक घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, नमाज के दौरान वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधने की बात पर विवाद हुआ। मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद और एक युवक सैयद सावेश अली के बीच इस मुद्दे को लेकर बहस हुई, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। सैयद सावेश अली का कहना था कि उसने उलेमाओं की अपील पर काली पट्टी बांधी है, जबकि शकील अहमद ने इसका विरोध किया।

इसलिए बढ़ा विवाद

सब इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह चौधरी ने जानकारी दी कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे जौहर की नमाज के समय मकबरा मस्जिद में नमाज पढ़ने आए मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष शकील अहमद और युवक सैयद सावेश अली के बीच काली पट्टी बांधने को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान शकील अहमद और उनके दो भाइयों ने सैयद सावेश अली और उसके साथियों पर हमला कर दिया। हमले में सैयद नवेद अली, सैयद अहद अली, सैयद शारिक अली और सैयद सावेश अली घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

महिला कांस्टेबल का दावा, दुष्कर्म आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल डाल रहा है समझौते का दबाव

मस्जिद में मची भगदड़

इस घटना में एक अन्य व्यक्ति साऊद पठान के हाथ में भी चाकू से चोट लगी। सैयद नवेद अली की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दो अन्य घायल अहद अली और सारिक अली को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के कारण मस्जिद में नमाज के दौरान भगदड़ मच गई और मस्जिद के फर्श पर खून गिरने से नमाज एक घंटे देर से पढ़ाई गई।

पुलिस ने बताई वजह

थाना प्रभारी राजीव उइके ने बताया कि फरियादी सैयद सावेश अली पिता सैयद शौकत अली की रिपोर्ट पर शकील, लईक और नवेद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।

Hindi News / Raisen / वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मस्जिद में बवाल, दो पक्षों के बीच चाकूबाजी से 5 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो