scriptएमपी में जल्द पूरा होगा ‘पीएम आवास योजना’ के घरों का निर्माण ! | Construction of houses under 'PM Awas Yojana' will be completed soon in MP! | Patrika News
राजगढ़

एमपी में जल्द पूरा होगा ‘पीएम आवास योजना’ के घरों का निर्माण !

mp news: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख से अधिक नए आवास बनाने का प्रस्ताव है, जिसमें जिले को भी नए आवास मिल सकते हैं।

राजगढ़Feb 02, 2025 / 01:23 pm

Astha Awasthi

PM Awas Yojana

PM Awas Yojana

mp news: केंद्रीय बजट में सीधे तौर पर तो मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले को कुछ नहीं मिला है, लेकिन बजट में विभिन्न योजनाओं के लिए किए गए प्रावधानों से जिले के कई प्रस्तावित प्रोजेक्ट की राह आसान होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, सड़क, परिवहन, जल निकासी और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े प्रोजेक्ट के काम में तेजी जाएगी।
नए स्टार्टअप के लिए टर्म लोन देने की योजना से युवाओं को अपना हुनर चमकाने का मौका मिलेगा। किसानों के लिए भी यह बजट खुशियां लेकर आया है।

ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी का ऐलान, ‘सोलर पैनल’ के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘मीटर’

नए गांव शामिल होने की उम्मीद

केंद्रीय बजट में जल जीवन मिशन की समयावधि बढ़ाकर 2028 कर दी गई है। जिले में इस मिशन के तहत 200 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें से 50 प्रतिशत योजनाएं भी अभी पूरी नहीं हुई हैं। समय सीमा बढ़ाने से इस प्रोजेक्ट में नई परियोजनाएं शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है।
इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख से अधिक नए आवास बनाने का प्रस्ताव है, जिसमें जिले को भी नए आवास मिल सकते हैं। फिलहाल इस योजना में 1 लाख 20 हजार 768 मकान बनाए जा चुके हैं और 59 हजार प्रस्तावित हैं। मध्यम और लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने की योजना में भी जिले के अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को ताकत मिल सकती है।

Hindi News / Rajgarh / एमपी में जल्द पूरा होगा ‘पीएम आवास योजना’ के घरों का निर्माण !

ट्रेंडिंग वीडियो