href="https://www.patrika.com/khandwa-news/mp-news-ruckus-created-by-girl-in-finance-company-office-when-asked-for-emi-amount-19427790" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/khandwa-news/mp-news-ruckus-created-by-girl-in-finance-company-office-when-asked-for-emi-amount-19427790" target="_blank" rel="noopener">लड़की से EMI का पैसा मांगा तो ‘देवी’ ने लताड़ा, जीभ निकालकर दिखाया भयंकर रूप, VIDEO
विवाद की स्थिति बनी तो दुकानदार बचने के चक्कर में छत से कूद गया। जिसके कारण उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ इसके बाद महिला के पति ने झगड़ा प्रथा के तहत दुकानदार से बीवी से फोन पर बात करने की कीमत 11 लाख रूपए मांगी। जब दुकानदार ने ये रकम नहीं चुकाई तो महिला का पति महाशिवरात्रि की शाम करीब 5 बजे फिर से अपने साथियों के साथ दुकानदार की दुकान पर पहुंचा और हमला कर दिया। दुकान पर हुए हमले की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं।
एमपी में जयमाला के बाद बदला दुल्हन का मूड, शादी से किया इंकार…
इस मामले में एक बड़ा ट्विस्ट ये है कि पुलिस के सामने महिला ने स्पष्ट किया है कि दुकानदार ने उसे खुद फोन नहीं किया था। इसके बावजूद उसका पति ‘झगड़ा प्रथा’ के तहत 11 लाख रुपये की मांग कर रहा है। वहीं इस मामले पर कोतवाली टीआई उमाशंकर मुकाती ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद संबंधित लोगों को थाने बुलाया गया। हालांकि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अपनी ओर से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।