अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
इस कार्रवाई में तकरीबन 40-50 दुकानें, 5 होटल और 5 पक्के मकान तोड़े गए। इसके साथ ही कई छोटी गुमठियां और अस्थाई अतिक्रमण भी हटाए गए। कुछ लोगों ने नोटिस मिलने के बाद खुद अपनी दुकानें और मकान हटा लिए। जो लोग नहीं माने, उनकी दुकानें जेसीबी से तोड़ी गईं। शाम 4 बजे एसडीएम गीतांजलि शर्मा से साथ राजस्व अमला व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस कार्रवाई के दौरान नरसिंहगढ़ एसडीओपी, मलावर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राजपूत समेत 6 थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। बारिश में भी गरजा बुलडोजर
बारिश के बावजूद अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। एसडीएम शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे ने 7 दिन पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे। मानचित्र के अनुसार चिह्नित भी किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी यहां अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।