scriptये क्या…’अतिथि शिक्षकों’ को नियुक्ति के 7 दिन पहले ही दे दिया वेतन | 'Guest teachers' were paid salary 7 days before their appointment | Patrika News
राजगढ़

ये क्या…’अतिथि शिक्षकों’ को नियुक्ति के 7 दिन पहले ही दे दिया वेतन

MP News: खुद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी कह रहे हैं कि, 10 अगस्त के पहले किसी भी अतिथि की जॉइनिंग नहीं हुई है।

राजगढ़Jul 21, 2025 / 03:07 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले स्कूल शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों का बड़ा वेतन (मानदेय) घोटाला सामने आया है। साल 2024 में प्रदेश में भले ही सरकार ने 7 से 12 अगस्त के बीच अतिथि शिक्षकों की भर्ती और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराई हो लेकिन ब्यावरा ब्लॉक के कई प्राइमरी, मिडिल, हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में अतिथियों को संस्था प्रमुखों ने एक अगस्त से ही वेतन जारी करा दिया। खुद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी कह रहे हैं कि, 10 अगस्त के पहले किसी भी अतिथि की जॉइनिंग नहीं हुई है।

सामने आए अतिथि शिक्षकों के दस्तावेज

इस पूरे घोटाले में चौकाने वाली बात तो यह है कि, पूरी गड़बड़ी विभागीय जीएफएमएस पोर्टल पर भी प्रदर्शित है लेकिन अभी तक यह बड़ी गड़बड़ी किसी की भी पकड़ में नहीं आई है। ब्यावरा ब्लॉक के करीब 60 से लेकर 70 स्कूलों के अतिथि शिक्षकों के दस्तावेज सामने आए हैं जिनमें पूरा घोटाला उजागर हो रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता जयपाल सिंह खींची टोड़ी द्वारा सूचना के अधिकार के तहत निकलवाई गई जानकारी में यह पूरी गड़बड़ी पकड़ में आई है।

जांच कराएंगे

ब्यावरा बीईओ दिलीप शर्मा के अनुसार, साल 2024 में लोक शिक्षण संचालनालय मप्र ने 5 अगस्त को आदेश जारी किया था। छह अगस्त से जीएफएमएस पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित हुए थे। 7 से 10 अगस्त तक आवेदन और 10 से 12 अगस्त के बीच अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कराकर 12 अगस्त के बाद जॉइनिंग कराई थी।
बीईओ शर्मा के अनुसार, 12 अगस्त के पहले किसी भी शिक्षक की जॉइनिंग पूरे ब्लॉक में संभव नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो संबंधित स्कूल प्राचार्य व संस्था प्रमुखों से जानकारी लेकर बारीकी से जांच कराएंगे कि, यह गड़बड़ी हुई कैसे है।

उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

यदि ऐसी गड़बड़ी हुई है तो हम जांच कराएंगे। जो भी इस गड़बड़ी में शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। – करनसिंह भिलाला, डीईओ राजगढ़

किस शिक्षक की कब हुई ज्वानिंग और कितने दिन का निकल गया वेतन

34 दिन का ज्यादा वेतन निकाला
-संकुल केंद्र शासकीय कन्या उमावि सुठालिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुचनी में अतिथि शिक्षक श्याम मीणा की जॉइनिंग 5 सितंबर 2024 को हुई। जबकि उन्हें एक अगस्त से ही यानी 34 दिन का अधिक वेतन जारी कर दिया गया।
-शासकीय कन्या उमावि विद्यालय सुठालिया में वर्ग तीन के लिए पूजा सौंधिया ने 21 अगस्त को नियुक्ति ली। जबकि वेतन पूरे अगस्त माह के 31 दिन का जारी करा दिया गया।

-शासकीय प्रावि लालपुरिया पारसाना में वर्ग तीन में कविता कुशवाह ने अतिथि के तौर पर 20 अगस्त को ज्वाइन किया। लेकिन वेतन एक से 31 अगस्त तक का 10 हजार रुपए जारी कर दिया गया।
-शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुचनी में रामबाबू सौंधिया ने वर्ग तीन के लिए 17 अगस्त को जॉइन किया लेकिन वेतन पूरे माह का आहरण हो गया।

-शासकीय हाईस्कूल ग्राम टोड़ी में वर्ग- एक के लिए अरुण कुमार की अतिथि शिक्षक के लिए 14 अगस्त को नियुक्ति हुई। जबकि वेतन पूरे अगस्त माह का निकल गया।
-शासकीय हाईस्कूल टोड़ी में ही निर्मला नामक शिक्षिका ने वर्ग एक के लिए 12 अगस्त को जॉइनिंग ली। जबकि वेतन एक तारीख से ही आहरण हो गया।

Hindi News / Rajgarh / ये क्या…’अतिथि शिक्षकों’ को नियुक्ति के 7 दिन पहले ही दे दिया वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो