अतिक्रमण बना परेशानी का कारण
दरअसल केंद्रीय सड़क निधि से करीब 65.5 करोड़ की लागत से मऊ से तलेन तक 25.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मार्ग निर्माण के साथ ही चौड़ीकरण किया जाना है लेकिन पूरे मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण के कारण निर्माण में काफी परेशानी आ रही है। जिसको लेकर कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने उक्त मार्ग का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब बिना अतिक्रमण हटाए ही मार्ग निर्माण शुरू कर दिया गया है। बीते दिन सड़क निर्माण के लिए ग्राम मऊ में पुरानी सड़क को खोदना शुरू कर दिया है। ऐसे में मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो भविष्य में काफी परेशानी होगी। ये भी पढ़ें:
बिजली कंपनी का ऐलान, ‘सोलर पैनल’ के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘मीटर’
14 मीटर चौड़ा बनना है मार्ग
उक्त मार्ग करीब 14 मीटर चौड़ा बनना है। जिसको लेकर कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी एसडीओपी दीपक कुमार, इंजीनियर और निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय जनिप्रतिनिधि के साथ मार्ग का निरीक्षण किया था। कुछ जगह अतिक्रमण चिंहित भी किया गया था। लेकिन बाद में हटाया नहीं गया। पंचायत ने भी इसके लिए प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा था। लेकिन अतिक्रमण हटाए बिना ही अब समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है। जबकि पहले अतिक्रमण हटाया जाना था।
प्रशासन नहीं हटवा रहा अतिक्रमण
उक्त मार्ग सारंगपुर से मऊ, पड़ाना, आसारेटा, टिकोद, तलेन होते हुए राजधानी भोपाल के लिए कनेक्टिविटी मुहैया कराता है। सीधे राजधानी को जोड़ने वाले उक्त मार्ग पर ट्रैफिक दबाव काफी रहता है। जिसको लेकर ही मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। पूरे मार्ग पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है लेकिन न तो ग्रामीण खुद घर-दुकानें हटा रहे है न ही प्रशासन ने अवैध कब्जें हटाए। हालांकि कुछ जगह अतिक्रमण चिंहित जरूर किया था। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया।