scriptएमपी के इस जिले में सरकारी कर्मचारियों की कटेगी ‘सैलरी’, कलेक्टर ने दिए निर्देश | Salary of government employees will be cut in MP, Collector gave instructions | Patrika News
राजगढ़

एमपी के इस जिले में सरकारी कर्मचारियों की कटेगी ‘सैलरी’, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Mp news: कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि जिले के किसी भी शासकीय सेवक पर विद्युत देयक की राशि बकाया न रहे।

राजगढ़Mar 27, 2025 / 04:02 pm

Astha Awasthi

Salary

Salary

Mp news: एमपी के राजगढ़ कलेकट्रेट सभाकक्ष में बीते दिन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि जिले के किसी भी शासकीय सेवक पर विद्युत देयक की राशि बकाया न रहे। जिन शासकीय सेवकों पर विद्युत देयक का बकाया शेष है वे अनिवार्य रूप से इसी माह बकाया राशि जमा करें।
ऐसा न करने पर संबंधित के वेतन से बकाया राशि की कटौती की जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिन दिव्यांगजनों के यूडीआईडी तैयार हो गए हैं। उनको एक सप्ताह में यह कार्ड वितरित कर दिए जाए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में जिन स्थानों पर सांची मिल्क पार्लर प्रारंभ किए जाने का चिन्हांकन किया गया है। वहां एसडीएम द्वारा स्थान का अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी किया जाए। बैठक में उन्होंने जिले में सामाजिक सहायता पेंशन योजनाओं से पेंशन ले रहे हितग्राहियों के ई-केवायसी कार्य में अच्छा कार्य किए जाने पर संबंधित अधिकारियों के कार्य की सरहाना की।

स्कूल वाहनों की जांच कराएं

बैठक में आगामी एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे स्कूल चले हम अभियान की तैयारी को लेकर भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिणाममूलक वातावरण तैयार किए जाए। बैठक में वाहनों में हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाने के कार्य की भी समीक्षा की गई। स्कूल वाहनों में सुरक्षा के सभी मानक पूरे होने की जांच करने के भी आरटीओ को निर्देश दिए गए। सीएम हेल्प लाइन एवं समाधान ऑनलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
ये भी पढ़ें: ‘4 घंटे से तमाशा चल रहा, CM मोहन यादव को बताऊंगा… हाईकोर्ट में बोला वकील

अधिकारी हुए सम्मानित

बैठक में कलेक्टर ने माह फरवरी सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऊर्जा विभाग के वितरण केन्द्र प्रभारी खुजनेर शिवांश त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी दिव्याक तिर्की, जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य एवं जनपद सीईओ सारंगपुर कृपाल पेरवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Rajgarh / एमपी के इस जिले में सरकारी कर्मचारियों की कटेगी ‘सैलरी’, कलेक्टर ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो