Ladli Behna Yojana -अब 10 तारीख को नहीं मिलेंगे 1250 रुपए, लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट
कैसे चलता है घर का खर्च, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी कमाई का किया खुलासा
मोहनपुरा डैम का मनोरम दृश्य
रेल लाइन जब बनकर तैयार हो जाएगी तब ट्रेन राजगढ़ रेलवे स्टेशन से नेवज नदी होते हुए मोहनपुरा डैम के बगल से गुजरेगी। ट्रेन से दिखाई देनेवाला यह मनोरम दृश्य होगा। जब ट्रेन यहां गुजरेगी तो आसपास हरियाली नजर आएगी। इस प्रकार रेलवे स्टेशन से लेकर नेवज नदी और मोहनपुरा डैम की ओर से गुजरना किसी पर्यटन स्थल से होकर गुजरने जैसा होगा। यही स्थिति नरसिंहगढ़ क्षेत्र में भी होगी हालांकि फिलहाल वहां कुछ अड़चनों के कारण काम की रफ्तार आगे नहीं बढ़ पा रही है।खुजनेर रोड पर नीचे से गुजरेगी ट्रेन ऊपर वाहन
भोपाल-रामगंजमंडी रेलवे ट्रैक का काम खिलचीपुर की ओर होता हुआ राजगढ़ आ रहा है। खुजनेर रोड को क्रॉस करते हुए यह निकलेगा। यहां रेलवे अंडर पास बनेगा, जिसमें ट्रेन नीचे से गुजरेगी और ऊपर से वाहन निकलेंगे। इसका काम भी शुरू हो गया। शुरुआती फेस में अर्थ वर्क होने लगा है। इसके अलावा राजगढ़-ब्यावरा के बीच पीपलबे आश्रम के पास भी जयपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे के नीचे से ट्रेन गुजरेगी और ऊपर से वाहन निकलेंगे।विशेष स्टेशन बनेगा
पश्चिम मध्य रेलवे के पीआरओ नवल अग्रवाल के अनुसारप्रोजेक्ट का जगह-जगह काम चल रहा है। इसमें तेजी लाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। राजगढ़ में विशेष स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए डिजाइन भी उसी हिसाब से तैयार की जा रही है।
276 किमी कुल लंबाई है रेल लाइन की
126 किमी राजस्थान में तैयार ट्रैक
10 किमी का ट्रैक झरखेड़ा-संत हिरदाराम नगर में तैयार
22 किमी का ट्रैक खिलचीपुर- नयागांव में तैयार
18 किमी राजगढ़-खिलचीपुर के बीच काम में तेजी
35 किमी नरसिंहगढ़-बयावरा में काम थोड़ा धीमा
40 किमी नरसिंहगढ़-कुरावर के बीच अड़चनें, काम अधूरा
नेवज नदी का पुल होगा सबसे बड़ा
दो हाइवे के नीचे से गुजरेगी रेल, ओवर ब्रिज बनेंगे