वहीं, अब फिर से गर्मी शुरू होने से उमस परेशान कर रही है। राजगढ़ में दिन में गर्मी रही और दोपहर बाद बादल छाए रहे, शाम को थोड़ी ठंडक हुई। वहीं, संडावता, भ्याना सहित सारंगपुर क्षेत्र में बाशि हुई। जिससे दिनभर की गर्मी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार अभी कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में है। एक ट्रफ सौराष्ट्र से पूर्व मध्य अरब सागर तक, उत्तर-पूर्व अरब सागर से होते हुए मध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है। इसी का असर है कि मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं। चेतावनी दी गई है कि आगामी दिनों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। कहीं झोंकेदार हवाएं और बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’ इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। उनमें भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, गुना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ शामिल है। 16 मई तक कई जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश की संभावना है।