scriptCG News: 170 लोगों से की पूछताछ, कहीं नहीं मिले बांग्लादेशी | 170 people were questioned, Bangladeshis were not found | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: 170 लोगों से की पूछताछ, कहीं नहीं मिले बांग्लादेशी

CG News: चोरी सहित अन्य घटना की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा न्यू बस स्टैंड इंदिरा आवास में करिब 50 लोगों को चेक किया गया जिसमें कोई भी बांग्लादेशी व्यक्ति नहीं मिला।

राजनंदगांवApr 28, 2025 / 02:24 pm

Love Sonkar

CG News: 170 लोगों से की पूछताछ, कहीं नहीं मिले बांग्लादेशी
CG News: जिले में हो रही चोरी सहित अन्य घटना की रोकथाम के लिए बांग्लादेशी व अन्य बाहरी मुसाफिरों की खोजबीन की गई। 26 अप्रैल को सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर दबिश दी। संदिग्ध किरायेदारों की भी चेकिंग की जा रही है। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा अभिनंदन गैलेक्सी अपार्टमेंट, इंदिरानगर एरिया, इस्कान वाटिका, पनेका चौक, उत्सव अपार्टमेंट बसंतपुर रोड़ में जाकर 60 लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें कोई भी बंगलादेशी व्यक्ति नहीं पाया गया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान और बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश, भिलाई में मिले 5 संदिग्ध, पुलिस ने 1150 नागरिकों से की पूछताछ

थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा न्यू बस स्टैंड इंदिरा आवास में करिब 50 लोगों को चेक किया गया जिसमें कोई भी बांग्लादेशी व्यक्ति नहीं मिला। थाना सोमनी पुलिस द्वारा कोपेडीही, कल्याणी इस्पात एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 40 लोगों से पूछताछ की गई जिसमें किसी प्रकार के बांग्लादेशी व्यक्ति नहीं पाया गया।
ओपी तुमड़ीबोड पुलिस द्वारा मचानपार, दिवानटोला, तुमडीबोड़ एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकार 20 व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसमें कोई भी बांग्लादेशी व्यक्ति नहीं मिला। ओपी चिखली पुलिस द्वारा अपने चौकी क्षेत्रों में लगभग 20 लोगों से पूछताछ की जिसमें किसी प्रकार के बांग्लादेशी व अन्य मुसाफिरों की चेकिंग किया गया जिसमें किसी प्रकार के बांग्लादेशी व्यक्ति नहीं पाया गया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: 170 लोगों से की पूछताछ, कहीं नहीं मिले बांग्लादेशी

ट्रेंडिंग वीडियो