scriptCG News: भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र बने राजनांदगांव के नए कलेक्टर, अभिषेक शांडिल्य होंगे नए आईजी | Bhure Sarveshwar Narendra becomes the new collector of Rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र बने राजनांदगांव के नए कलेक्टर, अभिषेक शांडिल्य होंगे नए आईजी

CG News: आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। राजनांदगांव आईजी रहे दीपक झा का सरगुजा तबादला हुआ है तो वहीं अभिषेक शांडिल्य राजनांदगांव के नए आईजी होंगे।

राजनंदगांवApr 21, 2025 / 02:14 pm

Love Sonkar

CG News: भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र बने राजनांदगांव के नए कलेक्टर, अभिषेक शांडिल्य होंगे नए आईजी
CG News: राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक दृष्टिकोण से आईएएस और आईपीएस अफसरों को तबादला किया गया है। शासन की ओर से शनिवार को आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई। राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल का बिलासपुर तबादला हो गया है। अग्रवाल की जगह पर भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र राजनांदगांव के नए कलेक्टर होंगे।
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: स्टूडेंट्स का टेंशन दूर करने कलेक्टर ने खोला राज: अवनीश शरण बोले- कक्षा 10 में पाए थे 44% अंक लेकिन….

भूरे जल जीवन मिशन और राज्य निर्वाचन आयोग का काम देख रहे थे। इधर शासन की ओर से आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। राजनांदगांव आईजी रहे दीपक झा का सरगुजा तबादला हुआ है तो वहीं अभिषेक शांडिल्य राजनांदगांव के नए आईजी होंगे। आईजी झा के राजनांदगांव में पदस्थ रहते पुलिस को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं। आईजी के निर्देश पर ही शराब, गांजा तस्करी के बड़े मामलों का खुलासा हुआ।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र बने राजनांदगांव के नए कलेक्टर, अभिषेक शांडिल्य होंगे नए आईजी

ट्रेंडिंग वीडियो