scriptCG Crime: माल वाहक में ले जा रहे थे मवेशियों को कट्टीपार, दो आरोपी गिरफ्तार | Cattle were being taken to Kattipar in a goods carrier, two accused arrested | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: माल वाहक में ले जा रहे थे मवेशियों को कट्टीपार, दो आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: माल वाहक में मवेशियों को बिना चारा पानी के ठूंस-ठूंस कर भर कट्टीपार ले जाते दो तस्करों को पुलिस ने गिरतार किया है। आरोपियों के वाहन से 34 नग मवेशी बरामद की गई है।

राजनंदगांवJul 12, 2025 / 01:39 pm

Love Sonkar

CG Crime: माल वाहक में ले जा रहे थे मवेशियों को कट्टीपार, दो आरोपी गिरफ्तार

माल वाहक में ले जा रहे थे मवेशियों को कट्टीपार (Photo Patrika)

CG Crime: राजनांदगांव जिले के रास्ते मवेशियों को नागपुर स्थित कट्टीपार ले जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। माल वाहक में मवेशियों को बिना चारा पानी के ठूंस-ठूंस कर भर कट्टीपार ले जाते दो तस्करों को पुलिस ने गिरतार किया है। आरोपियों के वाहन से 34 नग मवेशी बरामद की गई है। जिसमें 11 मवेशी मृत व 23 जीवित मिंले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम शिकारीटोला में कुछ युवक अवैध रूप से पशु परिवहन कर माल वाहक में ले जा रहे हैं। सोमनी पुलिस टीम गठित कर ग्राम शिकारीटोला स्कूल के पास पहुंची। पुलिस पार्टी को देखकर कुछ युवक वाहन के पास अपने बाइक को छोडकर भाग गए।
खडे वाहन की जांच करने पर इसमें दो तस्कर अब्दुल राजीक पिता अब्दुल निवासी पठानपुरा थाना मुर्तीजापुर जिला अकोला महाराष्ट्र और खिलेश साहू पिता महेश साहू निवासी गोडपारा नंदई थाना बसंतपुर बैठे मिले। वाहन के पीछे जांच करने पर 34 नग मवेशी मिले। जिसमें से 11 मवेशी मृत हालात थे और 23 मवेशी जीवित मिले। मवेशियों को कट्टीपार ले जाया जा रहा था। पु्लिस आरोपी अब्दुल राजीक और खिलेश साहू को गिरतार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: माल वाहक में ले जा रहे थे मवेशियों को कट्टीपार, दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो