scriptCG Crime News: मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर 20 हजार की चोरी, पुलिस जांच में जुटी | CG Crime News: 20 thousand rupees stolen by breaking the lock of donation | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime News: मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर 20 हजार की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

CG Crime News: राजनांदगांव जिले में शहर मुख्य चौराहा महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर वहां रखे लगभग 20 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है।

राजनंदगांवDec 26, 2024 / 02:49 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शहर मुख्य चौराहा महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर वहां रखे लगभग 20 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। हमेशा व्यस्त मार्ग होने व मुय चौराहा स्थित मंदिर से चोरी की घटना के कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली व रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: राइस मिल में पुलिस की दबिश, डंप था डेढ़ लाख रुपए का पटाखा, संचालक गिरफ्तार

CG Crime News: मुख्य चौराहे में चोरी की घटना

CG Crime News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाश अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि महावीर चौैक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी ने बुधवार सुबह उसे फोन कर बताया कि मंगलवार रात को अज्ञात चोर मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी रकम चोरी कर ले गया है।
वह तत्काल मंदिर पहुंचा और देखा तो मंदिर के चैनेल गेट एवं दान पेटी का ताला टुटा हुआ था। अज्ञात चोर दान पेटी रखे लगभग 15 से 20 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गया है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। चोरी की घटना से हिन्दू संगठन व हनुमान भक्तों में काफी नाराजगी है। वहीं मुय चौराहा स्थित मंदिर से चोरी की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली व रात्रि गश्त को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर 20 हजार की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो