पिकअप वाहन में करीब 14 लोग सवार
पिकअप वाहन में करीब 14 लोग सवार थे। साल्हेवारा पुलिस ने बताया कि ग्राम बंजारा से बारात मप्र के बहेराभाठा गया हुआ था, जहां से कुछ बाराती पिकअप वाहन में सवार होकर शुक्रवार सुबह वापस गांव लौट रहे थे, सुबह करीब 6 बजे पिकअप ग्राम खादी के पास पलट गई। साल्हेवारा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के हेमचंद बहेश्वर, रामकुमार सिंघनदुबे ,राजकुमार पंचेश्वर, शीतल पंचेश्वर, तारन लाल पटेल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। इस
दुर्घटना के चलते बाइपास पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को नियंत्रित कर व्यवस्था बहाल की। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर दिया है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।