scriptCG News: सड़क पर दुकानदारी करने वालों पर सख्ती, सामानों की जब्ती बनाई, समझाइश भी दी गई | CG News: Strict action was taken against street vendors | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: सड़क पर दुकानदारी करने वालों पर सख्ती, सामानों की जब्ती बनाई, समझाइश भी दी गई

CG News: दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल पर समान रखने तथा शेड बाहर निकाल कर रेलिंग लगाकर समान रखकर व्यवसाय करने पर समान अंदर कराने व शेड निकालने।

राजनंदगांवDec 28, 2024 / 03:14 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता अनुप पाण्डे सहित अतिक्रमण दस्ता के साथ नगर निगम के सामने से दिग्विजय स्टेडियम तक पैदल भ्रमण कर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल पर समान रखने तथा शेड बाहर निकाल कर रेलिंग लगाकर समान रखकर व्यवसाय करने पर समान अंदर कराने व शेड निकालने।
यह भी पढ़ें

CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

CG News: सामानों की जब्ती बनाई

CG News: रेलिंग हटाने की कार्यवाही करने के साथ साथ समान दुकान के अंदर रखने की समझाईस दिये तथा ठेला, खोमचा वालो को ठेला के अलावा पसरा फैलाकर समान नही रखने समझाईस दी। साथ ही उन्हाेंने इस प्रकार शहर में सडक में समान रख अव्यवसाय करने वाले, अतिक्रमण/अवैध कब्जा करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने तकनीकि अधिकारियाें व कर्मचारियों का सयुक्त दल गठन किया है।
चौक-चौराहों, गली, मोहल्लों व व्यस्तम मार्गो सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, सदर लाईन, गुडाखू लाइन, फल मार्केट, कामठी लाइन, रामाधीन मार्ग, जूनी हटरी, फौव्हारा चौक, जय स्तम्भ चौक, महावीर चौक,बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन सहित अन्य मार्गो के दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल में समान बाहर रखकर एवं समान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है, जिससे यातायात बाधित होती है एवं वाहन पार्किंग व आवगमन में असुविधा होती है।
आयुक्त विश्वकर्मा निगम के अधिकारी व अतिक्रमण दस्ता के साथ नगर निगम के सामने से दिग्विजय स्टेडियम तक पैदल भ्रमण कर निगम के सामने फल व अन्य ठेला खोमचा वालों को ठेला में ही रखकर समान विक्रय करने, सड़क में फैलाकर समान नहीं रखने समझाइश दी। 12 नग कैरेट, 6 नग बडा छाता जब्त किए। महावीर चौक में हनुमान मंदिर के पास फैलाकर गैस वेल्डिंग करने पर 5 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: सड़क पर दुकानदारी करने वालों पर सख्ती, सामानों की जब्ती बनाई, समझाइश भी दी गई

ट्रेंडिंग वीडियो