scriptहत्या या फिर आत्महत्या! एक ही कमरे में पति, पत्नी सहित तीन वर्षीय बेटी की अधजली मिली लाश | wife and three-year-old daughter found in the same room | Patrika News
राजनंदगांव

हत्या या फिर आत्महत्या! एक ही कमरे में पति, पत्नी सहित तीन वर्षीय बेटी की अधजली मिली लाश

Rajnandgaon News:एक ही परिवार के तीन लोगों की जली अवस्था में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। यह हत्या है या फिर आत्महत्या। इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

राजनंदगांवDec 28, 2024 / 02:38 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

Rajnandgaon News: शहर से महज 7 किलो मीटर दूर भंवरमरा गांव में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां पर एक कमरे में पति, पत्नी व 3 साल के एक बच्ची की लाश जली अवस्था में मिली है। मकान में गैस का सिलेंडर किचन की बजाय कमरे के बाहर रखा हुआ था। सिलेंडर का पाइप कमरे तक पहुंचा था। कमरे के अंदर खाट में पत्नी व बच्ची जली हुई थी। वहीं पति का शव भी जली अवस्था में जमीन पर था। यह हत्या है या फिर आत्महत्या। इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की जली अवस्था में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें: घर में लगी आग में पति-पत्नी और 3 साल की बेटी जिंदा जली, सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, देखें Video

घटना की जानकारी मिलते ही बसंतपुर पुलिस, चौकी चिखली पुलिस, एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, डॉग स्क्वॉड, फोरेसिंक टीम और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार भंवरमरा निवासी 38 वर्षीय भागवत सिन्हा पत्नी तामेश्वरी सिन्हा 35 साल व 3 वर्षीय बच्ची भाव्या के साथ घर में रहता था। शुक्रवार की सुबह तीनों की लाश कमरे में जली हुई अवस्था में मिली है। घटना स्थल कमरे के बाहर गैस सिलेंडर रखा हुआ था और अन्य चीज संदिग्ध अवस्था में बिखरे पड़े थे। मृतक भागवत सिन्हा गांव में ही किराना दुकान का संचालन करता था और पत्नी गृहणी थी।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

इस दौरान एडिशन एसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, एसडीएम खेमलाल वर्मा, एफएसएल की टीम, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। किस वजह से आग लगी है, कैसे हादसा हुआ, आग लगी या लगाई गई है। सभी सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है। फिलहाल मामला काफी संदिग्ध है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद भी तीनों के मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

रात में पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक भागवत सिन्हा का गुरुवार रात को किसी बात को लेकर पत्नी तामेश्वरी सिन्हा से विवाद हुआ था। दोनों विवाद करते घर से बाहर निकले थे। विवाद को देखते हुए पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे थे। दोनों को समझाइश देकर घर भेजे थे।
सुबह पति-पत्नी व बच्ची की लाश जली अवस्था में मिली है। ऐसे में यह मामला काफी संदिग्ध है। मामला आत्महत्या है या हत्या के बाद हादसा दिखाने सिलेंडर से गैस रिसाव कर आगजनी की घटना को अंजाम देना है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

गांव में फैली सनसनी, भय का माहौल

घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण घटना स्थल पर बड़ी संख्या में सुबह से डेड बॉडी के ले जाने तक मौके पर डटे थे। घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक भागवत का अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद होते रहता था। विवाद किस वजह से होता था, ग्रामीण कुछ नहीं बोल रहे थे।

मुख्य दरवाजा अंदर से बंद व पीछे का गेट खुला हुआ था

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घर में मृतक भागवत सिन्हा पत्नी व बच्ची के साथ रहता था। उसके भाई व अन्य परिजन गांव में ही दूसरी जगह पर निवास करते हैं। शुक्रवार की सुबह घर के अंदर से धुआँ निकलते पड़ोसियों ने देखा। इस दौरान किसी ने मृतक भागवत के भाई को घर से धुआँ निकलने की जानकारी दी। भाई भागवत के घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। वह पीछे के दरवाजा की ओर पहुंचा तो दरवाजा खुला हुआ था। अंदर आकर देखने पर उसके होश उड़ गए। भाई भागवत व उसकी पत्नी व बच्ची की लाश जली अवस्था में कमरे में थी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सुरगी चौकी, बसंतपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।

मृतक परिवार

एएसपी राजनांदगाव राहुल देव शर्मा ने बताया भंवरमरा गांव में भागवत सिन्हा उनकी पत्नी और 3 साल की बच्ची की जली हुई लाश मिली है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक सिलेंडर भी कमरा के बाहर मिला है। किन कारणों से कैसा हादसा कैसेे हुआ है। हर एंगल से जांच की जा रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / हत्या या फिर आत्महत्या! एक ही कमरे में पति, पत्नी सहित तीन वर्षीय बेटी की अधजली मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो