CG Electricity News: डोंगरगढ़-चिचोला मार्ग पर 4 घंटे चक्काजाम
सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने बताया कि लालबहादुर नगर, मानिकपुर, गोविंदपुर, मक्काटोला, खुबाटोला और बरमपुर सहित आसपास के गांवों में बिना किसी सूचना के कभी भी
बिजली गुल कर दी जाती है। बिजली चालू रहती है, तो लो-वोल्टेज के कारण पंखा-कूलर सहित विद्युत उपकरण नहीं चल पाते।
ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के शुरुआत से ही रोजाना तीन-तीन घंटे तक
बिजली सप्लाई बाधित रहती है। इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को दी जा चुकी है, लेकिन सुधार में कभी ध्यान नहीं दिया गया।
पानी नहीं दे सकते तो जहर दे दो
ग्रामीणों ने कहा बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है। उन्हें पेयजल तक नसीब नहीं हो रहा। आक्रोशित लोगों ने मौके पर उपस्थित
अधिकारियों से कहा कि पीने का पानी नहीं दे सकते तो जहर देकर मार दो, हम लोग मरने को तैयार हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही क्षेत्र में बिजली सप्लाई को लेकर व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो वे इससे भी बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे।
अस्थाई कनेक्शन की जांच के आदेश
डोंगरगढ़ पुलिस एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि नियमित विपरीत अस्थाई विद्युत कनेक्शन देने के आरोप को एसडीएम मनोज मरकाम ने गंभीरता से लेते हुए लाल बहादुर नगर क्षेत्र के पटवारी को अस्थाई कनेक्शन की जांच कराने आदेशित किया है। शिकायत सही पाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप
आक्रोशित ग्रामीणोें ने आरोप लगाया कि विद्युत वितरण कंपनी में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है। सक्षम अधिकारी-कर्मचारी मोटी रकम लेकर मापदंड के विरुद्ध मनमाने ढंग से अस्थाई कनेक्शन दे दिए हैं, परिणाम स्वरूप ही लोड बढ़ा हुआ है और नियमित उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नसीब नहीं हो पा रहा। भ्रष्टाचार के आरोप पर अधिकारी
कर्मचारियो में खामोशी छाई रही। इस दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
फीडर में ब्लास्ट
डीई डोंगरगढ़ के नरेंद्र साहू ने कहा की लालबहादुर नगर के फीडर में लोड अधिक होने के कारण आए दिन इस क्षेत्र में परेशानी बनी रहती है। 15 अप्रैल को दिन के समय लाल बहादुर नगर के फीडर में ब्लास्ट हो गया था, जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
जिला मुख्यालय से टेक्निशियन को बुलाकर देर रात को सुधार कार्य कराया गया। भंडारपुर स्थित 132 केव्ही सब स्टेशन तैयार होने के बाद ही क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में सुधार हो पाएगा।