scriptइंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़! आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, 60 से अधिक बैंक खातों से उड़ाए थे करोड़ों रुपए | Cyber ​​Fraud News: A member of an international cyber thug gang arrested from Mumbai | Patrika News
राजनंदगांव

इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़! आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, 60 से अधिक बैंक खातों से उड़ाए थे करोड़ों रुपए

Cyber ​​Fraud News: मुंबई के अंधेरी जोगेश्वरी वेस्ट से हिरासत में लेकर 11 फरवरी को राजनांदगांव लाकर विधिवत गिरफ्तार के बाद 13 फरवरी को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लिया गया है।

राजनंदगांवFeb 14, 2025 / 07:58 am

Laxmi Vishwakarma

Cyber ​​Fraud News: इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़! आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, 60 से अधिक बैंक खातों से उड़ाए थे करोड़ों रुपए
Cyber ​​Fraud News: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को राजनांदगांव पुलिस ने मुंबई के पुणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित पिता महेश कुमार सजनमल वीरवानी (32) के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस, 66(सी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी रोहित कम्बोडिया स्कैम (ठगी) सेंटर के लिए भारत में रहकर ठगी के लिए विभिन्न बैंक खाता प्रोवाइड कराने तथा ठगी से प्राप्त भारतीय रकम से क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी (यूएस डॉलर) खरीदकर वापस कम्बोडिया साइबर ठगों को ट्रांसफर करने का काम करने वाले गिरोह का सदस्य है।

संबंधित खबरें

Cyber ​​Fraud News: अन्य आरोपियों की तलाश जारी

जिसे 10 फरवरी की शाम मुंबई के अंधेरी जोगेश्वरी वेस्ट से हिरासत में लेकर 11 फरवरी को राजनांदगांव लाकर विधिवत गिरफ्तार के बाद 13 फरवरी को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग एंड्राइड मोबाइल व 4 नग एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। प्रकरण में उपरोक्त साइबर ठग गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Cyber ​​Fraud: ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश, बिहार से दबोचे गए 14 आरोपी…

भारतीय व चाइनीज साथियों के साथ ठगी

Cyber ​​Fraud News: पूछताछ पर आरोपी रोहित वीरवानी ने योजनाबद्ध तरीके से कम्बोडिया स्कैम सेंटर में काम करने वाले अपने भारतीय व चाइनीज साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी के लिए भारतीय बैंक खाता उपलब्ध कराने का काम करना तथा ठगी के रकम को उन बैंक खातों में प्राप्त होने पर उसे एटीएम से नकद निकालकर क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी खरीदकर वालेट के माध्यम से अपने भारतीय व चाइनीज साथियों तक कम्बोडिया भेजने का काम करना स्वीकार किया है।
Cyber ​​Fraud News

Hindi News / Rajnandgaon / इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़! आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, 60 से अधिक बैंक खातों से उड़ाए थे करोड़ों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो