पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के रिसाली निवासी हिमांशु, पंकज, वैभव एवं प्रशांत तिवारी पंकज का जन्मदिन का पार्टी मनाने देवादा स्थित हमारा ढाबा आए थे। रात 12 बजे के बाद केक काट कर जन्मदिन मनाने के बाद सभी लोग खाना खाए फिर पंकज और हिमाशु घर घर चले गए।
इस दौरान रात करीब साढ़े 3 बजे ढाबा में प्रशांत नही था। इसी बीच ढाबा संचालक मुकेश गिरी ने उसके दोस्त हिमांशु को आवाज देकर दोस्त प्रशांत को कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने की जानकारी दिया। हिमांशु मौके पर पहुंचा तो आरोपी सौरभ उर्फ सोनू गुरूम व उसके अन्य साथी मारपीट करते प्रशांत पर चाकू से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए। गंभीर स्थिति में प्रशांत को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया।
इलाज के दौरान प्रशांत की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रशांत वास बेसिंग में हाथ धो रहा था। इस दौरान एक आरोपी पर पानी छिड़क गया और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामंले में आरोपी सौरभ गुरूम उर्फ सानू पिता गणेश पुरुम उम्र 27 साल निवासी शनिचरी मार्केट बस्ती बेनू साई का मकान रुआबांधा भिलाई और प्रेम यादव उर्फ गोदाम पिता ओमप्रकाश उम्र 18 साल निवासी रुआबांधा एवं विधि का उलंघ्घन करने वाले 4 बालको को को गिरफ्तार कर लिया है।
ढाबों में बिक रहे शराब व नशे का अन्य सामान हाइवे में जिले के बागनदी से लेकर अंजोरा तक 60 से 70 ढाबे संचालित हो रहे है। अधिकांश ढाबे रात भर चलते है। इन ढाबों में देर रात तक शराब की पार्टी चलती है। वहीं ढाबों में अवैध रुप से शराब की भी बिक्री होती है। बावजूद इसके नियम विरुद्ध देर रात कर ढाबा संचालन व अवैध रुप से शराब उपलब्ध कराने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती। बावजूद इसके संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस जांच व कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखाती।