कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं सीईओ सुरूचि सिंह ने जिले के विभिन्न ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर-घर संपर्क कर आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। आवास निर्माण में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। हितग्राहियों की समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
PM Awas Yojana: इतने मकान बनाए जा रहे
प्रशासनिक अमले द्वारा जिले के 406 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन 16 हजार 908 आवासों का एक ही दिन में निरीक्षण किया गया और
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से समय-सीमा में आवास निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया गया। प्रदेश में पहली बार किए गए इस पहल में जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यरत उप अभियंता, मनरेगा कार्य₹म अधिकारी व तकनीकी सहायक, करारोपण अधिकारी, विकास एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी, योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिमेदारी दी गई।
नोडल ने
ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, बिहान कैडर, युवोदय के स्वयं सेवक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समूह में हितग्राहियों के घर-घर जाकर आवास निर्माण कार्याें में तेजी लाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट भी मंगाई गई। जिसमें समस्या के समाधान को लेकर दिए गये सुझाव, किस्त मिलने की स्थिति, निर्माण की स्थिति, आवास पूर्णता की संभावित तिथि सहित अन्य अवाश्यक जानकारी का संग्रहण एवं अवलोकन किया गया।
16 हजार 908 आवासों का किया निरीक्षण
राजनांदगांव जिले में वर्ष 2016 से 2023 के मध्य कुल 27 हजार 442 आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें 27 हजार 53 आवास (98.58 प्रतिशत) आवास पूर्ण कर लिया गया है, शेष 389 आवास प्रगतिरत है। वर्ष 2024-25 में 17 हजार 997 आवास स्वीकृत किए गए है, जिसमें से 1 हजार 266 आवास पूर्ण कर लिए गये है, शेष 16 हजार 731 आवास प्रगतिरत हैं। स्वीकृत शेष निर्माणाधीन आवासों को 15 मई 2025 तक शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने 15 मार्च तक 6466 आवास एवं 26 मार्च 2025 तक 10798 आवास को पूर्ण किये जाने का चरणबद्ध लक्ष्य जनपद पंचायत को आबंटित किया गया है। साथ ही 30 मार्च 2025 तक पूर्ण आवासों का वृहद स्तर पर गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य है।