scriptSchool Holiday: इस जिले के सभी स्कूलों में 9-10 जुलाई की छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह | School Holiday: Holiday declared on 9-10 July in all schools | Patrika News
राजनंदगांव

School Holiday: इस जिले के सभी स्कूलों में 9-10 जुलाई की छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह

School Holiday: जिले के कलेक्टर ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में 9 और 10 जुलाई 2025 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

राजनंदगांवJul 09, 2025 / 02:59 pm

Khyati Parihar

School Holiday (Image- Freepik)

School Holiday (Image- Freepik)

School Holiday: छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले चार से पांच दिनों से लगातार बारिश जारी है। इस बारिश से जहां तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन पर असर पड़ा है।

संबंधित खबरें

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी

मौसम विभाग ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका और नदी-नालों के उफान पर आने के कारण प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले के कलेक्टर ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में 9 और 10 जुलाई 2025 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

School Holiday: प्रशासन की तैयारी और अपील

प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात कर दी हैं। निचले और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, आम जनता से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और आपात स्थिति में तुरंत सहायता केंद्रों से संपर्क करें।

प्रदेश में अब तक 336.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 336.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 473.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 153.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 259.8 मि.मी., सूरजपुर में 403.9 मि.मी., बलरामपुर में 449.5 मि.मी., जशपुर में 421.5 मि.मी., कोरिया में 375.8 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 295.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 304.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 291.4 मि.मी., गरियाबंद में 293.9 मि.मी., महासमुंद में 303.8 मि.मी. और धमतरी में 303.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
बिलासपुर में 322.0 मि.मी., मुंगेली में 348.3 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 345.8 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 433.6 मि.मी., सक्ती में 380.3 मि.मी. कोरबा में 436.0 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 324.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।

दुर्ग जिले में 272.7 मि.मी., कबीरधाम में 231.1 मि.मी., राजनांदगांव में 250.5 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 466.9 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 238.4 मि.मी., बालोद में 316.0 मि.मी. और बस्तर जिले में 436.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 262.4 मि.मी., कांकेर में 359.2 मि.मी., नारायणपुर में 314.0 मि.मी., दंतेवाड़ा में 394.7 मि.मी., सुकमा में 204.2 मि.मी. और बीजापुर में 429.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

Hindi News / Rajnandgaon / School Holiday: इस जिले के सभी स्कूलों में 9-10 जुलाई की छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो