यह भी पढ़ें:
CG Cyber Fraud: आखिर क्या है Digital Arrest? रूम में बंद कर लूट रहे पैसे, आप भी न आएं बहकावे में नहीं तो… डोंगरगढ़ टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रार्थी स्वनील गुप्ता निवासी गुड़ाखू लाईन
राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 मार्च को उसके वर्कर माल वाहक वाहन क्रमांक सीजी 08 एएल 8425 में डोंगरगढ़ के व्यापारी गोविन्द कन्हैया के पास लायची दाना छोड़ने गए थे।
मालिक के डांटने पर बनाई झूठी कहानी जंहा से व्यापार का पैसा 1 लाख 1 हजार रुपए नगदी रकम लेकर वापस राजनांदगांव जा रहे थे। इस दौरान प्रज्ञागिरी रोड डोंगरगढ़ के कार सवार 4 अज्ञात लोगों द्वारा माल वाहक को रोक कर चाकू दिखा कर 1 लाख 1 हजार रुपए से भरे बैग को
लूट कर फरार होने की शिकायत दर्ज कराया था।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते मामले की जांच शुरु की। इस दौरान प्रार्थी के वर्कर धनराज सिन्हा एवं उसके भांजा से घटना के संबंध में पूछताछ शुरु की। इस दौरान दोनो गोल मोल जवाब देने लगे।
पुलिस दोनो से कड़ाई के साथ पूछताछ की। दोनो वर्कर ने प्रार्थी के बड़े भाई अंकित गुप्ता के साथ काम को लेकर कहासुनी गुस्से में आकर रकम को हजम करने की नीयत से लूट की झुठी कहानी बनाने की बात कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी धनराज सिन्हा और उसके भांजे के पास से 1 लाख 1 हजार रुपए बरामद कर दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।