Rajnandgaon News: पुरानी रंजिश को लेकर विवाद
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चिखली निवासी महफूज शेख पिता यासिम शेख पर शंकरपुर क्षेत्र के युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान शंकरपुर क्षेत्र के आरोपी युवकों ने महफूज पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई है। शहर सहित जिले में बढ़ते जा रहा अपराध का ग्राफ
शहर (
Rajnandgaon News) में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा है। यहां अपराधिक तत्व के लोग बेखौफ हो गए हैं। यही कारण है कि पिछले छह महीने में शहर सहित जिले में अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है। पॉश कॉलोनियों में चोरी हो रही, शराब गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही। इसके अलावा हाल के दिनों में हर चौथे दिन चाकूबाजी की घटना हो रही।
सोमवार रात को टेड़ेसरा के हमारा ढाबा में चाकू से गोदकर भिलाई निवासी सॉटवेयर इंजीनियर की हत्या कर दी गई। तीन दिन बाद शहर के बीच फिर चाकू से हमला हो गया है। इससे शहर वासी खौफ में हैं। हालही में कांग्रेसियों ने भी जिला और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की थी, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ।