scriptRajsamand News : पीएमओ बोले एचएमपीवी से घबराने की आवश्यकता नहीं, सर्तक रहना जरूरी | HMPV: PMO said there is no need to panic, it is important to be cautious | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : पीएमओ बोले एचएमपीवी से घबराने की आवश्यकता नहीं, सर्तक रहना जरूरी

एचएमपीवी के केस सामने आने पर चिकित्सालय प्रशासन अलर्ट हो गया है। चिकित्सालय प्रशासन का दावा है कि यह वायरस घातक नहीं है, लेकिन इससे सर्तक रहने की आवश्यकता है।

राजसमंदJan 11, 2025 / 11:33 am

himanshu dhawal

राजसमंद. देश में लगातार एचएमपीवी के केस सामने आने पर चिकित्सालय प्रशासन अलर्ट हो गया है। चिकित्सालय में आइसोलेशन के 12 बेड उपलब्ध है। चिकित्सालय प्रशासन का दावा है कि यह वायरस घातक नहीं है, लेकिन इससे सर्तक रहने की आवश्यकता है। चिकित्सालय प्रशासन का दावा है कि दवाईयों से लेकर ऑक्सीजन सभी सुविधाएं चिकित्सालय में उपलब्ध है। एचएमपीवी वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हालांकि इस वायरस से छोटे बच्चों, कमजोर इम्युनिटी और बुर्जुगों के संक्रमित होने की संभावना अधिक होती है। हालांकि चिकित्सकों ने बताया कि यह वायरस घातक नहीं है। सर्तक रहकर ही संक्रमण से बचा जा सकता है। चिकित्सालय में बारह आइसोलेशन बेड पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है। ऑक्सीजन प्लांट भी चालू है। चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार चिकित्सालय में सभी तरह की दवाईयां और पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के दौरान ऑक्सीजन प्लांट आदि नहीं होने के कारण सर्वाधिक परेशानी हुई थी। इसके कारण प्रत्येक जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट आदि बनाए गए थे, जो क्रियाशील अवस्था में है।

आरटीपीसीआर से होगी टेस्टिंग

चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार एचएमपीवी वायरस से ग्रस्त रोगियों की जांच आरटीपीसीआर से होगी। नाथद्वारा में इसकी जांच की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि अभी तक एक भी संदिग्ध दिखाई नहीं देने के कारण जांच आदि नहीं करवाई गई है। जरूरत पढऩे पर जांच कराई जा सकती है।

इस तरह करें बचाव

: भीड़ भाड़ में जाने से बचें, मास्क का उपयोग करें
: खांसते और छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें
: बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं
: अच्छे खान-पान और सर्दी से करें बचाव

घबराएं नहीं, घातक नहीं वायरस

एचएमपीवी वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सर्तक रहने की जरूरत है। यह वायरस घातक नहीं है, लेकिन श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। अभी तक कोई भी संदिग्ध केस नहीं आया है। आरटीपीसीआर से इसकी टेस्टिंग हो सकती है।
  • डॉ. रमेश रजक, पीएमओ आर.के.राजकीय चिकित्सालय राजसमंद

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : पीएमओ बोले एचएमपीवी से घबराने की आवश्यकता नहीं, सर्तक रहना जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो