scriptRajsamand News : ढेलाणा भैरूजी मंदिर से 20 लाख की अधिक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार | Three accused arrested for stealing more than 20 lakh rupees from Dhelana Bhairuji temple | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : ढेलाणा भैरूजी मंदिर से 20 लाख की अधिक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

आमेट थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को चोरों से और मामले खुलने की उम्मीद है।

राजसमंदJan 14, 2025 / 10:58 am

himanshu dhawal

आमेट. ढेलाना भेरुनाथ मंदिर में 30 दिसम्बर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर के सामने रखे मुख्य दानपात्र को तोड़ते करीब 20 लाख रुपए की नगदी की चोरी की सहित गहने व भेंट आदि चुरा ले गए। इस चोरी की रिपोर्ट मंदिर समिति के पदाधिकारी के द्वारा 31 दिसंबर को पुलिस थाना आमेट में दर्ज कराई गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार ज्ञानेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत कुम्भलगढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी ओम सिह चुण्डावत के नेतृत्व में इस मंदिर के दानपात्र से हुई चोरी के आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी व मुखबीर की सूचना पर के आधार पर वेर पीपरडा के नट समाज व बाछडा समाज के लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इस पर रतन नट (31) निवासी वेर पीपरडा पुलिस थाना राजनगर, मुकेश नट (35) निवासी वेर पीपरडा ौर रूलचंद कंजर (26) निवासी किशनपुरिया खातीया केही पुलिस थाना नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

स्थानीय पुलिस थाने से एएसआई प्रताप सिंह, डीएसटी एसआई कैसा राम, हेडकांस्टेबल शम्भूप्रताप सिंह, चन्दन सिंह, वीरेन्द्र सिंह, कॉस्टेबल इन्द्र कुमार, डीएसटी हेड कांस्टेबल हंसराज, शिवदर्शन सिंह, कांस्टेबल रामकरण अरविन्द, करण सिह, भंवर सिह, राहुल, सूनील, ललित सिह, छेल सिह, महेन्द्र सिंह, भानुप्रताप सिंह व कांस्टेबल धारा सिह, ओमप्रकाश थाना केलवा के साथ ही ईश्वर सिंह प्रधान आदि शामिल रहे।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : ढेलाणा भैरूजी मंदिर से 20 लाख की अधिक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो