जिले में पशुओं का हुआ बीमा
- 29750 के बीमा का लक्ष्य
- 9301 गायों का बीमा
- 10992 भैंसों का बीमा
- 3385 बकरियों का बीमा
- 0753 भेड़ों का बीमा
- 0027 ऊंट और ऊंटनी
प्रदेश में 30 जनवरी तक की स्थिति
- 21 लाख पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य
- 12,10,441 पशुओं का हुआ अब तक बीमा
- 420213 गायोंं का हुआ अब तक बीमा
- 543446 भैंसों का किया गया बीमा
- 178700 बकरियों का हुआ बीमा
- 63982 भेड़ों का किया गया बीमा
- 4100 ऊंट और ऊंटनी का हुआ बीमा
प्रदेश के अन्य जिलों पर एक नजर
प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने वाले बांसवाड़ा जिले में 36585 पशुओं के बीमे का लक्ष्य दिया गया था। इसमें अब तक 49,096 पशुओं का बीमा किया गया है जो 134.20 प्रतिशत है। इसी प्रकार 9 वें स्थान पर रहे अजमेर में 51100 के लक्ष्य के मुकाबले 42528 का बीमा हुआ है, जो 83.23 प्रतिशत है। इसी प्रकार 17 वें स्थान पर रहे जयपुर में 84200 पशुओं के मुकाबले अब तक 59,986 पशुओं का और उदयपुर में 51900 के मुकाबले 29,979 पशुओं का बीमा किया गया है, जो 57.76 प्रतिशत है।
योजनाबद्ध तरीके से किया काम, लक्ष्य करेंगे पूरा
जिले में मंगला पशु बीमा योजना के तहत जिले की प्रगति 18 से बढकऱ 82 प्रतिशत तक पहुंची है। यह सब टीम के सहयोग और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के कारण हुआ है। शेष लक्ष्य को भी पूरा करने का प्रयास जारी है।