scriptRajsamand News : कुंभलगढ़ के चार गांवों में 1209 घरों में अब जल्द पहुंचेगा पानी | § Water will soon reach 1209 houses in four villages of Kumbhalgarh | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : कुंभलगढ़ के चार गांवों में 1209 घरों में अब जल्द पहुंचेगा पानी

जिले के कुंभलगढ़ ब्लॉक के चार गांवों को जल्द ही पेयजल संकट से राहत मिलेगी। इन गांवों के लिए दो योजना स्वीकृत की गई है। इससे 1209 घरों में जल्द पानी पहुंचने लगेगा।

राजसमंदJan 12, 2025 / 11:00 am

himanshu dhawal

oplus_0

राजसमंद. जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन योजना के तहत कुंभलगढ़ के चार गांवों के घरों में जल्द पानी पहुंचेगा। इस पर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका काम अब जल्द शुरू होने की उम्मीद है। जिले के कुंभलगढ़ ब्लॉक के कई गांव पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक स्थिति खराब है। इन गांवों के घरों में पानी पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन योजना के तहत कनेक्शन दिए जाने हैं। इसके लिए जलदाय विभाग की ओर से चार गांवों के लिए स्कीम बनाकर मुख्यालय भेजी गई थी। इसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। गत दिनों मुख्यालय की ओर से उक्त योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत टेण्डर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। ऐसे में अब आगामी दिनों में उक्त योजना के तहत काम शुरू होने की उम्मीद है। इससे ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पीने को उपलब्ध होगा और पेजयल किल्लत का कुछ हद तक समाधान होगा।

इन गांवों के ग्रामीण होंगे लाभान्वित

जलदाय विभाग के जानकारों के अनुसार कुंभलगढ़ ब्लॉक के अटडुम्बा, काररवा, चांबुआ और सरजेला गांव के 1209 घरों में अब जल्द पानी पहुंचेगा। इस पर 7.867 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उक्त योजना के तहत जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है। उक्त योजना के तहत घरों तक कनेक्शन तक पानी पहुंचाने के साथ ही स्थानीय पानी स्त्रोत भी तैयार करवाए जाएंगे। इससे ग्रामीणों के निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति हो सकेगी।

27.70 करोड़़ की योजना पेडिंग

जलदाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत पांच स्कीम और स्वीकृत होने का इंतजार है। इससे 12 गांव के 2646 घरों में पेजयल पहुंचेगा। इस पर करीब 27.70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन स्कीम के भी जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद है। इससे कुंभलगढ़ ब्लॉक में पेजयल समस्या का समाधान हो जाएगा।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : कुंभलगढ़ के चार गांवों में 1209 घरों में अब जल्द पहुंचेगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो