scriptRampur News: चेंबर तोड़े जाने के आदेश पर वकीलों में आक्रोश, 10 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता | Advocates will be on strike on February 10 in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur News: चेंबर तोड़े जाने के आदेश पर वकीलों में आक्रोश, 10 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

Rampur News: यूपी के रामपुर में वकीलों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन 1947 से स्थापित वकीलों के चैंबरों को तोड़कर 12 नए न्यायालय भवन बनाना चाहता है। जिसका वकील समुदाय कड़ा विरोध कर रहा है।

रामपुरFeb 07, 2025 / 07:25 pm

Mohd Danish

Advocates will be on strike on February 10 in Rampur

Rampur News: चेंबर तोड़े जाने के आदेश पर वकीलों में आक्रोश..

Rampur News Today: रामपुर में बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने चेंबरों को तोड़ने के विरोध में आपातकालीन बैठक की। अधिवक्ताओं ने यह तय किया कि किसी भी चेंबर को तोड़ने नहीं दिया जाएगा।

चेंबर तोड़े जाने पर वकीलों में उबाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेंबर तोड़े जाने को लेकर वकीलों में उबाल है। बार एसोसिएशन ने चेंबर तोड़कर कोर्ट रूम बनाए जाने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को एक बार फिर आपात बैठक बुलाई है। बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। घोषणा की गई यदि चेंबर तोड़े गए तो वकील बड़ा आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें

बेटे की सगाई में पिता ने की हर्ष फायरिंग, आरोपी अरेस्ट, शस्त्र लाइसेंस भी होगा निरस्त

10 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

इस मुद्दे पर रामपुर बार एसोसिएशन ने 10 फरवरी 2025 को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सतनाम सिंह मट्टू और महासचिव एडवोकेट ठाकुर कौशलेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के सभी बार संगठनों को पत्र भेजकर समर्थन की अपील की है।

Hindi News / Rampur / Rampur News: चेंबर तोड़े जाने के आदेश पर वकीलों में आक्रोश, 10 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

ट्रेंडिंग वीडियो