scriptRampur News: रामपुर में भाकियू ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर लगाए मिलीभगत का आरोप | BKU in Rampur accuses Food Safety Department of collusion | Patrika News
रामपुर

Rampur News: रामपुर में भाकियू ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर लगाए मिलीभगत का आरोप

Rampur News: यूपी के रामपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

रामपुरFeb 06, 2025 / 10:38 pm

Mohd Danish

Rampur News Today: रामपुर में भाकियू भानु के नगर कार्यालय केमरी में आयोजित मासिक पंचायत के बाद किसानों ने मिलक बिलासपुर रोड पर प्रदर्शन किया। जिला महासचिव रईस अहमद ने बताया कि कुछ लोग एक सीसी केमिकल से 500 लीटर नकली दूध बनाकर उससे मिठाई और पनीर तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा केमिकल और एसेंस से नकली देसी घी भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन जहरीले खाद्य पदार्थों से आम जनता में बीमारियां फैल रही हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में 10 फरवरी तक चलेगी तेज हवा, इन जिलों में फिर गिरेगा पारा, बढ़ सकती है ठंड

इसके अलावा, जिला महासचिव ने केमरी में जर्जर बिजली के खंभों की ओर भी ध्यान दिलाया, जिन पर 11 हजार वोल्ट की लाइनें चल रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन धरना-प्रदर्शन करेगा।

Hindi News / Rampur / Rampur News: रामपुर में भाकियू ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर लगाए मिलीभगत का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो