scriptAzam Khan: आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, अब जौहर ट्रस्ट से 550 करोड़ वसूलेगा आयकर विभाग | Azam Khan troubles increased Income tax department will recover 550 crores | Patrika News
रामपुर

Azam Khan: आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, अब जौहर ट्रस्ट से 550 करोड़ वसूलेगा आयकर विभाग

Azam Khan: आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खां के जौहर ट्रस्ट पर बड़ी कार्रवाई की है। रामपुर में स्थित जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में लगभग 350 करोड़ रुपये की बेनामी राशि खर्च होने के सुराग मिलने के बाद विभाग अब ट्रस्ट से 550 करोड़ रुपये की टैक्स, जुर्माना और ब्याज सहित वसूली करेगा।

रामपुरApr 04, 2025 / 11:33 am

Mohd Danish

Azam Khan troubles increased Income tax department will recover 550 crores

Azam Khan: आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं

Azam Khan News: प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खां की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नज़र आ रही हैं। आयकर विभाग ने आज़म खां के जौहर ट्रस्ट से लगभग 550 करोड़ रुपये की वसूली करने की तैयारी कर ली है। यह वसूली रामपुर स्थित जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में कथित तौर पर बेनामी रकम के निवेश के चलते की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने ट्रस्ट द्वारा विश्वविद्यालय निर्माण में खर्च की गई करीब 350 करोड़ रुपये की रकम का स्रोत तलाशने की कोशिश की, लेकिन पर्याप्त जानकारी नहीं मिल सकी। नतीजतन, अब इस रकम पर टैक्स के साथ 30 प्रतिशत जुर्माना और ब्याज भी वसूला जाएगा।

छापों में मिले थे गड़बड़ियों के सुराग

करीब डेढ़ साल पहले आयकर विभाग द्वारा आज़म खां और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उस दौरान विश्वविद्यालय निर्माण से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के कई सबूत सामने आए। जांच को आगे बढ़ाते हुए विभाग ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) से विश्वविद्यालय के निर्माण की लागत का मूल्यांकन करवाया, जो कि करीब 450 करोड़ रुपये आंकी गई।

सिर्फ 100 करोड़ की रकम पाई गई वैध

जांच में सामने आया कि जौहर ट्रस्ट के खातों में सिर्फ 100 करोड़ रुपये की वैध प्राप्ति के प्रमाण ही मिले, जबकि शेष रकम के स्रोत के बारे में ट्रस्ट कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। चूंकि विश्वविद्यालय एक शैक्षणिक संस्था है, ट्रस्ट ने अब तक इस पर कोई आयकर नहीं चुकाया था।
यह भी पढ़ें

तमंचे की नोक पर खेत में किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर दी धमकी, पुलिस के शिकंजे में आरोपी

अवैध धन से निर्माण, अब होगी सख्त वसूली

विभागीय सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय के निर्माण में उपयोग की गई 350 करोड़ रुपये की अवैध धनराशि को लेकर अब आयकर विभाग सख्त रुख अपनाने जा रहा है। विभाग ट्रस्ट से इस रकम पर कर, 30% जुर्माना और ब्याज सहित लगभग 550 करोड़ रुपये की वसूली करेगा।

Hindi News / Rampur / Azam Khan: आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, अब जौहर ट्रस्ट से 550 करोड़ वसूलेगा आयकर विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो