डॉ. अंबेडकर को बताया समानता और ज्ञान का प्रतीक
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में हंसराज पप्पू जाटव ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन 14 अप्रैल को पूरे विश्व में एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक समानता और न्याय के लिए समर्पित कर दिया। हंसराज ने आगे कहा कि बाबा साहेब को विश्व स्तर पर मानवाधिकार आंदोलन के अग्रदूत और भारतीय संविधान निर्माता के रूप में विशेष सम्मान प्राप्त है। उनकी विद्वता और योगदान के कारण लोग 14 अप्रैल को न सिर्फ एक त्योहार बल्कि उससे भी बढ़कर जोश और श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
शोभायात्रा में जिला अध्यक्ष महावीर सिंह, जयवीर सिंह, अमर सिंह, जयपाल सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु भारी उत्साह और श्रद्धा के साथ बाबा साहेब के आदर्शों को नमन करते नजर आए।