बदमाशों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम
चेकिंग के दौरान पुलिस को बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुशील सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की।
बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने दिया जवाब
जैसे ही बदमाशों को पुलिस की आहट मिली, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। दो बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शाकिब (निवासी गंज सपेरी बस्ती) और शिवकुमार (निवासी गांव बुडगरा, किरतपुर) गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मौके से पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुमेरा (निवासी फैजीपुर सलेमपुर, हीमपुर दीपा) और सूरज (निवासी बुडगरा, किरतपुर) शामिल हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।