scriptमनसे नेता के बेटे ने अर्धनग्न होकर मराठी अभिनेत्री से की गाली-गलौज, पुलिस को भी दी धमकी | Raj Thackeray MNS leader Javed Shaikh son Rahil abuses Rajshree More in drunk and half naked state | Patrika News
मुंबई

मनसे नेता के बेटे ने अर्धनग्न होकर मराठी अभिनेत्री से की गाली-गलौज, पुलिस को भी दी धमकी

यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और मॉडल अभिनेत्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंबईJul 07, 2025 / 04:56 pm

Dinesh Dubey

Raj Thackeray party leader abuse video

राजश्री मोरे के साथ मनसे नेता के बेटे ने की गाली-गलौज (Photo- rajshree_more_official)

राज ठाकरे कि पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद शेख के बेटे ने मुंबई में सड़क पर शराब पीकर अर्धनग्न अवस्था में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि मनसे नेता के बेटे राहिल शेख ने नशे कि हालत में मॉडल अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे की कार को पहले टक्कर मारी और फिर उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुंबई की अंबोली पुलिस स्टेशन में राहिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मनसे नेता के बेटे ने मराठी अभिनेत्री को नशे में धमकाया

जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री राखी सावंत की करीबी दोस्त राजश्री मोरे ने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि मनसे नेता के बेटे ने नशे की हालत में अर्धनग्न होकर न सिर्फ राजश्री को गालियां दीं, बल्कि पुलिस कि मौजूदगी में धमकाने की भी कोशिश की।
राजश्री मोरे का दावा है कि यह घटना सोमवार आधी रात के बाद अंधेरी इलाके में हुई, जब उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट हुआ। उनका आरोप है कि यह टक्कर मनसे नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते समय मारी। राजश्री के मुताबिक, हादसे के बाद राहिल गुस्से में गाड़ी से उतरा, आधे कपड़ों में था और बेहद आक्रामक तरीके से उनसे गाली-गलौज करने लगा। वीडियो में भी राहिल को अर्धनग्न अवस्था में चिल्लाते, गालियां देते और धमकाते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस टीम से भी की बदसलूकी, वीडियो वायरल

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में गश्त पर मौजूद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन राहिल का रवैया पुलिस के साथ भी अभद्र और उग्र था। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहिल न सिर्फ पुलिस अधिकारियों से अशोभनीय भाषा में बात कर रहा है, बल्कि उन्हें भी धमकाने का प्रयास कर रहा है।
इस पूरी घटना के बाद राजश्री मोरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने राहिल पर नशे की हालत में वाहन चलाने, मारपीट, गाली-गलौज और राजनीतिक रसूख का दुरुपयोग कर धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद अंबोली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79, 281, 125 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत एफआईआर दर्ज कि गई है। एफआईआर की कॉपी भी राजश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
फिलहाल मनसे की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

मनसे के आंदोलन पर उठाये थे सवाल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राजश्री मोरे ने मनसे के मराठी को लेकर शुरू किए गए आंदोलन पर सवाल खड़े किए थे, जिस वजह से वह मनसे कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गयीं थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने मराठी लोगों की काम कि क्षमता पर टिप्पणी की थी। इस वीडियो में उन्होंने कहा था, “मराठी लोगों में मेहनत करने की मानसिकता नहीं है, अगर बाहरी लोग मुंबई छोड़ दें तो मराठी लोगों की हालत खराब हो जाएगी।” इस बयान के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद राजश्री ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और वह वीडियो डिलीट कर दिया।

Hindi News / Mumbai / मनसे नेता के बेटे ने अर्धनग्न होकर मराठी अभिनेत्री से की गाली-गलौज, पुलिस को भी दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो