scriptपहली बार सोना इतना महंगा, यहां देखें सोना-चांदी के ताजा भाव | Gold is so expensive for the first time, see the latest prices of gold and silver here | Patrika News
रतलाम

पहली बार सोना इतना महंगा, यहां देखें सोना-चांदी के ताजा भाव

Today Gold Rate : देशभर में इन दिनों वेडिंग सीजन की धूम है। तो सोना-चांदी की चमक भी बरकरार है। वेडिंग सीजन में जमकर खरीदारी के बावजूद एक बार फिर सोने के दामों में उछाल आया है। यानी अब सोना खरीदा तो जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी। यहां जानें सोने के ताजा भाव…

रतलामFeb 04, 2025 / 10:09 am

Avantika Pandey

Today Gold Rate in MP

Today Gold Rate in MP

Today Gold Rate : शादियों के सीजन में सराफा बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव कहीं आपको परेशान न कर दें। देशभर में इस समय मांगलिक कार्यक्रम बूम पर है। इस दौरान सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ जाती है। वेडिंग सीजन के चलते बाजारों में इनकी बढ़ती मांग ने दाम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में इस सीजन में बाजार में सोने-चांदी के दाम आपकी जेबों पर अच्छा-खासा बोझ डाल सकते हैं। यहां जानें क्या हैं बाजार के भाव…
ये भी पढें – 8 फरवरी को आएगा नया पश्चिमी विक्षोभ, जानिए कैसा होगा मौसम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना(Today Gold Rate ) बिल पर 84500 रुपए दस ग्राम पर चांदी 94000 रुपए किलो के स्तर पहुंची। पहली बार सोना इतना महंगा हुआ है। कॉमेक्स पर सोना 2814.10 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 31.38 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 83900 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 76200 रुपए प्रति दस ग्राम।
चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 93600 व टंच 93800 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 84500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 94000 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 1150 रुपए प्रति नग रही।
ये भी पढें – 5200 करोड़ से चमकेंगे इंदौर की ट्रेनें, मुख्य स्टेशन का होगा री-डेवलेपमेंट

रतलाम सराफा

सोना कैडबरी(Today Gold Rate ) 83,800, स्टैंडर्ड 84,200, जेवराती 82,300, रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 93700, टंच 93900 रुपए प्रतिकिलो, सिक्का 1030 रुपए।

Hindi News / Ratlam / पहली बार सोना इतना महंगा, यहां देखें सोना-चांदी के ताजा भाव

ट्रेंडिंग वीडियो