scriptmp news: चुपचाप रात में ससुराल में घुसा फिर थोड़ी देर बाद मची चीख-पुकार | mp news husband entered Sasural and killed his wife | Patrika News
रतलाम

mp news: चुपचाप रात में ससुराल में घुसा फिर थोड़ी देर बाद मची चीख-पुकार

mp news: कुछ महीनों से मायके में रह रही थी पत्नी, कई बार बुलाने के बाद भी नहीं आ रही थी वापस….।

रतलामMar 15, 2025 / 09:46 pm

Shailendra Sharma

ratlam
mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के रानीगांव में होली की रात चुपचाप ससुराल में घुसकर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी का कत्ल कर आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पति-पत्नी के बीच कुछ महीनों से विवाद चल रहा था और पत्नी अपने मायके में रह रही थी। ये बात भी सामने आई है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था।
35 साल की महिला बीते कुछ महीनों से पति ने अनबन होने के कारण रानी गांव में अपने मायके में रह रही थी। पति बंसीलाल ऐरवाल उसे कई बार वापस बुला चुका था लेकिन महिला वापस नहीं लौट रही थी। बीवी के मायके से न लौटने से गुस्साया पति बंसीलाल होली की रात मौका पाकर अपनी ससुराल में घुस गया और पत्नी को चाकू से गोद डाला। चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग जागे औ जब तक कमरे में पहुंचे आरोपी मौके से भाग चुका था।

यह भी पढ़ें

एमपी में महिला ने सरपंच को घर पर बुलाकर फंसाया..



परिजन तुरंत गंभीर हालत में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजन की शिकायत पर आरोपी पति बंसीलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बंसीलाल पत्नी के चरित्र पर शक करता था और उसी कारण उसने पत्नी की हत्या की है।

Hindi News / Ratlam / mp news: चुपचाप रात में ससुराल में घुसा फिर थोड़ी देर बाद मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो